Republic Day 2025: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में तिरंगा फहराया, इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. इसके साथ ही राज्यपाल ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण भी किया.
Trending Photos
Republic Day 2025: पटना: देशभर में रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया है, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडा फहराया. सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. राज्यपाल ने खुली जीप में परेड का निरीक्षण भी किया. इस परेड की कमान दानापुर के अपर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने संभाली. उन्होंने खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया, जिसमें राज्य की गौरवशाली परंपरा और सैन्य ताकत का प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल ने पुरस्कार और शौर्य प्रशंसा पत्र का वितरण भी किया.
ये भी पढ़ें: 27 छोड़िए 29 जनवरी होगा आपके लिए टॉर्चर का दिन, ठंड पड़ेगी इतनी की ठिठुर जाएंगे!
इस राजकीय कार्यक्रम के दौरान 15 झांकियां भी निकाली गई. मद्य निषेध विभाग की झांकी का थीम 'नशामुक्त बिहार-खुशहाल परिवार' जबकि नगर विकास विभाग की ओर से 'पिंक टॉयलेट', उद्योग विभाग की थीम 'बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार', कृषि विभाग की ओर से 'मखाना: देश का सुपरफूड' और कला संस्कृति विभाग का थीम 'अटल कला भवन' रहा.
सहकारिता विभाग ने 'पैक्सों में व्यवसायिक विविधिकरण', विधि विभाग ने 'निशुल्क विधि सहायता' और पर्यटन विभाग का थीम 'रामायण सर्किट' रखा. गणतंत्र दिवस को लेकर गांधी मैदान के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. सुरक्षा को लेकर गांधी मैदान में चार सेक्टर दंडाधिकारियों को तैनात किया गया. गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य की सीमावर्ती क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: कैंप जेल से रिहा हुए कैदी ने जमादार और सिपाहियों पर लगाए गंभीर आरोप, मांगा न्याय
इसके अलावा पूरे बिहार में गणतंत्र दिवस मनाए जाने के समाचार मिल रहे हैं. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर तिरंगा फहराया और लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने झंडा फहराया.
इनपुट - आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!