Bihar News: बेटी ने रुकवा दी पिता की शादी, बोली- 'नहीं चाहिए सौतेली मां'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1598599

Bihar News: बेटी ने रुकवा दी पिता की शादी, बोली- 'नहीं चाहिए सौतेली मां'

शिवहर में एक 10 साल की बच्ची ने अपने पिता की शादी को रुकवा दिया. आस पड़ोस में रहने लोगों ने बताया कि युवक का नाम मनोज कुमार राय है, दो साल पहले किसी बीमारी के चलते इसकी पत्नी की मौत हो गई थी.

Bihar News: बेटी ने रुकवा दी पिता की शादी, बोली- 'नहीं चाहिए सौतेली मां'

पटना : बिहार के शिवर में एक अनोखा मामला देखने को मिला. दरअसल, पिता अपनी 10 साल की बेटी के लिए दूसरी शादी कर रहा था, ताकि उसको अपने जीवन में मां की कमी महसूस ना हो. बेटी ने कई बार पिता को दूसरी शादी के लिए मना किया, लेकिन पिता नहीं माना. 10 साल की बच्ची ने पुलिस में गुहार लाई, पुलिस ने बिना देरी करते हुए बेटी की शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया और पिता की शादी रुकवा दी.

बच्ची ने रुकवा दी पिता की शादी
शिवहर में एक 10 साल की बच्ची ने अपने पिता की शादी को रुकवा दिया. आस पड़ोस में रहने लोगों ने बताया कि युवक का नाम मनोज कुमार राय है, दो साल पहले किसी बीमारी के चलते इसकी पत्नी की मौत हो गई थी. इसका एक बेटा और चार बेटी है. पहली बेटी की उम्र दस साल है. पांच बच्चे होने के बावजूद युवक दूसरी शादी कर रहा था. बेटी ने पहले पिता को शादी के लिए मना किया. जब युवक नहीं माना तो बेटी ने पुलिस में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने बिना देरी करते हुए युवक से मिली और उसको समझाया कि वो शादी ना करें.

बेटी ने पुलिस से लगाई गुहार
10 साल की बेटी को जब सूचना मिली की उसके पिता मनोज कुमार मंदिर में किसी महिला से शादी करने जा रहे है, तो बेटी ने पिता देरी करते हुए पुलिस के पास पहुंच गई और इंसाफ की मांग करने लगी. बेटी ने पुलिस को बताया कि अगर पिता शादी कर लेंगे तो हम पांचों बहन भाइयों का कौन ध्यान रखेगा. हमारी जो भी सौतेली मां हमारा ध्यान नहीं रख पाएंगे. बेटी की शिकायत को संज्ञान में लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शादी को रुकवा दिया.

पिता ने दूसरी शादी से किया इनकार
दरअसल, थाना प्रभारी सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि जब बच्ची थाने आई और घटना की सारी जानकारी दी तो बिना देरी करते हुए बच्ची की मदद में पुलिस की टीम जुट गई. पुलिस ने पिता मनोज कुमार को समझाया और उससे बातचीत की. इधर, मनोज कुमार ने पुलिस की बात मान ली और शादी के लिए इनकार कर दिया. उनसे पुलिस को विश्वास भी दिलाया की वह अपने बच्चों की अच्छे से देखभाल भी करेगा.

ये भी पढ़िए-  राबड़ी के आवास पर 5 घंटे तक रूकी CBI की टीम, तेजस्वी ने कहा लोकसभा चुनाव तक ये चलता रहेगा

Trending news