Aaj Ka Panchang 5 February 2023: आज का दिन आपके लिए शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज 5 फरवरी रविवार का दिन है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है.
Trending Photos
पटनाः Aaj Ka Panchang 5 February 2023: आज का दिन आपके लिए शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. आज 5 फरवरी रविवार का दिन है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में रविवार का दिन होने की वजह से भगवान आदित्य की पूजा और उनसे जुड़े दोषों से निवारण के लिए यह सबसे उत्तम दिन है. आज भगवान आदित्य को उदय होने के साथ अर्घ्य देने उनको दीप दिखाने और साथ ही आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से आपको निरोगी काया मिलेगा, मन और बुद्धि सात्विक होंगे, विचारवान बनेंगे. आपको अंदर ओज, तेज और बुद्धि में प्रखरता आएगी. चालिए जानते है आज का पंचांग-
आज का पंचांग
दिनांक- 05 फरवरी 2023
दिवस - रविवार
माह - माघ ,शुक्ल पक्ष, तिथि पूर्णिमा
सूर्योदय- सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - 07:09 m
सूर्यास्त- 06:03 pm
नक्षत्र - पुष्य
सूर्य राशि- मकर
चन्द्र राशि- कर्क
करण - विष्टि योग आयुष्मान
आज के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat)
शुभ मुहूर्त समय
अभिजीत मुहूर्त 11:53 am से 12:45 pm तक
विजय मुहूर्त 02:31 pm से 03:36 pm तक
गोधूलि मुहूर्त 06:41 pm से 07:06pm तक
आज का अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka Ashubh Muhurt)
दुष्ट मुहूर्त : 16:23:45 से 17:08:15 तक
कुलिक : 16:23:45 से 17:08:15 तक
कंटक : 10:27:43 से 11:12:14 तक
राहुकाल: 16:29:19 से 17:52:46 तक
कालवेला / अर्द्धयाम : 11:56:44 से 12:41:14 तक
यमघण्ट : 13:25:44 से 14:10:14 तक
यमगंड : 12:18:59 से 13:42:26 तक
गुलिक काल: 15:05:52 से 16:29:19 तक
आज का दिशाशूल : पश्चिम
यह भी पढ़ें- Bihar: बिहार का वह मंदिर जहां दी थी मां सीता ने अग्निपरीक्षा, गर्म जल कुंड के साथ यहां देखने को बहुत कुछ