बिहार: तेजस्वी यादव बोले- मैं डरने वाला नहीं, मेरे घर में दफ्तर खोले CBI-ED
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1298573

बिहार: तेजस्वी यादव बोले- मैं डरने वाला नहीं, मेरे घर में दफ्तर खोले CBI-ED

बिहार के नए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन पर झूठे मुकदमे लगाए गए हैं और उन्हें इसका कोई डर नहीं है.

बिहार के डिप्टी सीएम हैं तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो)

पटना:Tejashwi Yadav: बिहार में एनडीए गठबंधन की सरकार टूटने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के बाद बीजेपी लगातार निशान साध रही है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.

  1. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
  2. मेरे घर में दफ्तर खोले CBI-ED-तेजस्वी

'बीजेपी नेताओं को मिला था जदयू खत्म करने का टास्क'
बीजेपी से अलग होने और नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने के बाद बीजेपी नेता जेडीयू और आरजेडी पर हमला कर रहे हैं. इस पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं को नीतीश कुमार की पार्टी को खत्म करने का टास्क मिला था, उसे इनके नेता पूरा नहीं कर पाए इसलिए बीजेपी वाले गुस्सा में हैं. 

यहां देखें इंटरव्यू-:

'मेरे घर में दफ्तर खोले CBI-ED'
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने से भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है. वहीं, CBI-ED की कार्रवाई पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को चुनौती देते देते हुए कहा कि इन एजेंसियों से हमलोग डरने वाले नहीं हैं. जितना दम लगाना है लगा लें. उन्होंने कहा कि हम तो CBI-ED को न्यौता देते हैं कि 'आओ मेरे घर में दफ्तर खोल लो.'

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हम पहली बार विधायक बने, डिप्टी सीएम बने और बिहार के लिए काम किया. उस दौरान हम नए-नए थे, तब भी सीबीआई के लोगों ने मुकदमा किया. कितने साल हो गए, क्या हुआ? कुछ नहीं हुआ. 

हमने क्या गलत काम किया था?
उन्होंने कहा कि कुछ गलती किए होते तो कोर्ट सजा दे ही ना देती. खैर इस चीज पर हमको टीका-टिप्पणी नहीं करना है. तेजस्वी ने कहा कि मेरे ऊपर तब मुकदमा किया जब मुझे मूंछ भी नहीं था, हम क्रिेकेट खेलते थे. हमने क्या गलत काम किया था?

'बीजेपी वालों की छाती पर सांप लोट रहा'
वहीं, बीजेपी के 'सांप-नेवला की जोड़ी' के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी वालों की छाती पर सांप लोट रहा है इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं. बीजेपी नेताओं के सारे मंसूबे फेल हो गए हैं, तो ऊलजलूल बयान दे रहे हैं.

उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया? केंद्र सरकार पटना विश्वविद्यालय (Patna University) को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा क्यों नहीं दे रही है?

(इनपुट-रूपेंद्र श्रीवास्तव)

 

Trending news