Bihar Samachar: उपमुख्यमंत्री ने बिहार के स्थानिक आयुक्त से दूरभाष पर बात भी की और घायल लोगों के शीघ्र बेहतर इलाज एवं राहत के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
Trending Photos
Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुई बस दुर्घटना को लेकर गहरा शोक जताया है. उपमुख्यमंत्री ने घटना में मृतकों के आश्रित परिजनों के प्रति शोक-संवेदना प्रकट की. उन्होंने घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद बिहार के स्थानिक आयुक्त से दूरभाष पर बात भी की और घायल लोगों के शीघ्र बेहतर इलाज एवं राहत के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए.
घटना को लेकर तारकिशोर प्रसाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्विट कर कहा, 'यूपी के बारांबाकी में हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना में लोगों के मृत और घायल होने की खबर से दुखी और मर्माहत हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है. ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति प्रदान करें तथा घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ करें.'
यूपी के बारांबाकी में हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना में लोगों के मृत और घायल होने की खबर से दुखी और मर्माहत हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है.
ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति प्रदान करें तथा घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ करें.— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) July 28, 2021
ये भी पढ़ें- Barabanki Road accident: ट्रक-डबल डेकर बस में भीषण टक्कर,18 की मौत, PM ने की मुआवजे की घोषणा
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात देर एक बस की ट्रक से टक्कर होने की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दुर्घटना को लेकर जानकारी देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत ने कहा कि बाराबंकी स्थित रामसनेही घाट के लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर देर रात देर एक बस को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिस वजह से 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 19 लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज हो रहा है. इस दुर्घटना को जिला प्रशासन और पुलिस मिलकर देख रहे हैं. बस में करीब 65 लोग सफर कर रहे थे. दुर्घटना की जांच की जा रही है.