पुलिस के अनुसार बता दें कि तमिलनाडु में मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो मामले में पुलिस ने तिरुपुर से मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है.
Trending Photos
पटना: तमिलनाडु में मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो मामले में बिहार पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को कोर्ट में पेश किया. यहां कोर्ट ने मनीष कश्यप को 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर, जानकारी के लिए बता दें कि फर्जी वीडियो मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
तमिलनाडु से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी
पुलिस के अनुसार बता दें कि तमिलनाडु में मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो मामले में पुलिस ने तिरुपुर से मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी को मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी को रिमांड के लिए न्यायलय से कहा गया है. जानकारी के लिए बता दें इस वीडियो को सबसे पहले उपेंद्र सहनी के मोबाइल से वायरल किया गया था. इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 153-B, 505, 266 (D) के अलावा आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कार्रवाई पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मुख्य आरोपी को सदर थाने इलाके के मझौली धर्मदास के पास कोल्ड स्टोरेज से गिरफ्तार किया है. साथ ही बताया कि उपेंद्र की वायरल वीडियो मामले में गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा आरोपी के रिमांड के लिए तमिलनाडु पुलिस भी बिहार आ चुकी है.
उपेंद्र पर पहले भी दर्ज है कई मामले
पुलिस के अनुसार बता दें कि तमिलनाडु मामले से पहले उपेंद्र पर पहले से ही कई मामलो में आरोप दर्ज है. पुलिस मनीष कश्यप और उपेंद्र दोनों से ही पूछताछ कर रही है.