Cm Samadhan Yatra : सिंहेश्वर में 10 फरवरी को समाधान यात्रा में शामिल होंगे सीएम, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1562162

Cm Samadhan Yatra : सिंहेश्वर में 10 फरवरी को समाधान यात्रा में शामिल होंगे सीएम, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

सीएम के आगमन को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. भवनों का रंग-रोगन किया जा रहा है और तालाब का जीर्णोधार का भी कार्य तेजी से चल रहा है.

Cm Samadhan Yatra : सिंहेश्वर में 10 फरवरी को समाधान यात्रा में शामिल होंगे सीएम, तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

मधेपुरा : मधेपुरा में आगामी 10 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार प्रस्तावित समाधान यात्रा में शामिल होंगे. उनके आने को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन ने हर तरफ प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि यहां सीएम विभिन्न योजनाओं का अवलोकन करेंगे.

सीएम के स्वागत की तैयारी में जुटा प्रशासन
सीएम के आगमन को लेकर मधेपुरा जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है. भवनों का रंग-रोगन किया जा रहा है और तालाब का जीर्णोधार का भी कार्य तेजी से चल रहा है. ऐसी सूचना है कि सीएम मधेपुरा जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत झझट सबैला पंचायत के वार्ड नंबर 6 जाएंगे और आंगनवाड़ी मॉडल केंद्र तथा कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे.

जिले में जल मीनार का किया जा रहा जीर्णोद्धार
दरअसल झझट सबैला पंचायत के नजदीक में बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नए कैंपस परिसर है जहां दो हेलीपेड का निर्माण भी तेजी से किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो जिस जल मीनार से करीब 10 वर्षों से दो बूंद शुद्ध जल लोगों को नहीं मिल पाई है उस जल मीनार का भी जीर्णोद्धार आनन फानन में किया गया है. वर्षों से ठप पड़े जल मीनार से लोगों को पानी नहीं मिला, अब आखिरकार स्थानीय लोगों उम्मीद है कि सीएम आंएगे तो उन्हें शुद्ध जल नसीब हो जाएगा.

सीएण विभिन्न योजनाओं का करेंगे अवलोकन
सीएम के कार्यक्रमों को लेकर स्थानीय प्रमुख ने बताया कि सबसे पहले सीएम बीएन मंडल विश्विद्यालय के नए कैम्स में उतरेंगे और यहां से पैदल झझट सबैला पंचायत के वार्ड संख्या 6 में कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद विभिन्न योजनाओं का अवलोकन भी करेंगे. 

इनपुट- शंकर कुमार

ये भी पढ़िए-  Upendra Kushwaha: उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, शरद यादव का नाम लेकर कहा- पार्टी उनकी नहीं

Trending news