Dengue Fever: बारिश के दिनों में डेंगू से ऐसे रखें खुद को सुरक्षित, नहीं पड़ेंगे बीमार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1365352

Dengue Fever: बारिश के दिनों में डेंगू से ऐसे रखें खुद को सुरक्षित, नहीं पड़ेंगे बीमार

Dengue Fever: जल्द ही ठंड दस्तक देने वाली है. बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मौसम भी ठंडा हो गया है और गर्मी से काफी राहत मिल गई है. लेकिन ये बारिश अपने साथ कई बीमारियों का लेकर आई है.

Dengue Fever: बारिश के दिनों में डेंगू से ऐसे रखें खुद को सुरक्षित, नहीं पड़ेंगे बीमार

पटना: Dengue Fever: जल्द ही ठंड दस्तक देने वाली है. बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से मौसम भी ठंडा हो गया है और गर्मी से काफी राहत मिल गई है. लेकिन ये बारिश अपने साथ कई बीमारियों का लेकर आई है. इन्हीं में से एक बीमारी है डेंगू. बारिश के मौसम में पानी इकट्ठा होने के वजह से मच्छरों के पनपने की आशंका काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इन मच्छरों के कारण ही डेंगू, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी फैलती है. हर साल डेंगू के इतने मरीजों की वृद्धि हो जाती है कि उनका सही से इलाज नहीं हो पाता और फिर उनकी मृत्यु हो जाती है. डेंगू का बुखार इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि पूरे बदन को तोड़ देता है. इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है. आइए जानते हैं डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां... 

ऐसे करें डेंगू से बचाव 
- अपने आसपास जलभराव न होने देना.
- डेंगू से बचने के लिए सबसे जरूरी है कि आप ऐसी किसी भी जगह पर जाने से बचें जहां जाने से आपको डेंगू का मच्छर काटे 
- खुला पानी ना पिएं. पानी को ढक कर ही रखें  
- रात को सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें या फिर मॉस्किटो रिफिल लगाएं.
- पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें.

डेंगू के लक्षण 
- मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
- शरीर में चकत्ते
- भयंकर सिरदर्द
- आंखों के पीछे दर्द होना
- उल्टी और जी घबराना
- शरीर पर खून के चकते एवं खून की सफेद कोशिकाओं की कमी होना शामिल है.

कैसे फैलता है डेंगू 
डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर गंदे या जमा पानी में आते हैं. नाले, कूलर के पानी में भी ये मच्छर काफी ज्यादा पनपते हैं. इसलिए गर्मियों में कूलर का पानी बदलते रहना चाहिए.वैसे यह मच्छर जब अंडे देते हैं तो वो ज्यादा फैलने लगते हैं. डेंगू वाला वायरस जब इंसान को काटता है तभी यह फैलने लग जाता है.

यह भी पढ़े- Blood Infection: ब्लड इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए क्या नहीं, जानिए जरूरी Health Tips

Trending news