Gandhi Jayanti 2023 Wishes: आज 2 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के दिन गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मना रहा है. महात्मा गांधी भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी थे.
Trending Photos
Gandhi Jayanti 2023 Wishes: आज 2 अक्टूबर को पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन के दिन गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मना रहा है. महात्मा गांधी भारत के सबसे महान स्वतंत्रता सेनानी थे. गांधी ने अहिंसा के सार्ग पर चलकर हमें अंग्रेजों से आजादी दिलाई थी. आज 2 अक्टूबर के दिन पूरे देश में छुट्टी रहती है. लोग एक दूसरे को बड़े गर्व से गांधी जयंती की बधाई देते हैं. इस मौके पर हम आपके लिए खास बधाई संदेश लेकर आए है. जिन्हें आप अपने दोस्तों प्रियजनों को भेज सकते है.
1. हमेशा सच्चाई का शस्त्र लेकर,
अहिंसा का अस्त्र लेकर,
जिसने देश अपना बचाया,
अंग्रेजों को दूर भगाया था,
दुश्मनों से भी किया प्यार,
मानव पर किया उपकार,
बापू करते हैं आपको नमन,
चढ़ाते हैं हम सब प्रेम-सुमन.
हैप्पी गांधी जंयती 2023
2. सत्य अहिंसा का था वो पुजारी,
कभी ना जिसने हिम्मत हारी,
सांस लेने की दी हमें आजादी,
जनजन है उनका आभारी
3. मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है सत्य मेरा ईश्वर है,
अहिंसा उसे पाने का साधन गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं !
4. हम उन्हें देश के राष्ट्रपिता कहते हैं,
हम उन्हें महात्मा कहते हैं,
हम उन्हें बापू भी कहते हैं,
क्योंकि उन्होंने हमेशा देश को प्रेरित किया.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं.
5. राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो
सभी प्यार से कहते हैं बापू,
तुमने ही हमको सही मार्ग दिखाया
और सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया
6. बापू ने लड़ी बिल्कुल अजब लड़ाई
दागी न तोप ना कोई बंदूक उठाई।
दुश्मन के किले पर ना की चढ़ाई
वाह रे महात्मा तुमने कैसी शिक्षा सिखाई
7. गांधी के विचार आज भी हैं हमें याद
हर पल हमारे महात्मा होते हैं साथ
गांधी जयंती की शुभकामनाएं
8. सीधा-साधा वेश था,
न कोई अभिमान,
खादी की एक धोती पहने बापू की थी शान.
गांधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!