रामांशु सर हाल ही में पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन में गिरफ्तार हुए. उनके साथ अन्य कोचिंग संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया और उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया. उनकी गिरफ़्तारी के बाद लोग जानना चाहते हैं की आखिर रामांशु सर कौन हैं.
Trending Photos
पटना: हाल ही में पटना में बीपीएससी (BPSC) परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन में कई प्रमुख कोचिंग संचालकों की गिरफ्तारी हुई. इनमें से एक नाम था रामांशु सर का, जिन्हें पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पटना में रामान्शु जी.एस. क्लासेस के संस्थापक रामांशु सर प्रमुख शिक्षकों में से एक हैं. उनका नाम अब बीपीएससी परीक्षा के परिणामों को लेकर हुए विवाद और उसके बाद के विरोध प्रदर्शन से जुड़ा हुआ है.
रामांशु सर का क्लासेस
रामांशु जी.एस. क्लासेस पटना में एक कोचिंग संस्थान है जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को तैयारी करता है, खासकर सिविल सर्विसेज और बीपीएससी जैसी परीक्षाओं के लिए. रामांशु सर का अपने विद्यार्थियों के बीच काफी सम्मान है और वह अनुभवशील शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं. रामान्शु जी.एस. क्लासेस का यूट्यूब चैनल और मोबाइल ऐप भी है, जिसका उपयोग विद्यार्थी ऑनलाइन अध्ययन करने के लिए करते हैं. यूट्यूब चैनल पर इनके 148K सब्सक्राइबर्स है.
प्रदर्शन और गिरफ्तारी
हाल ही में, बीपीएससी अभ्यर्थियों ने परीक्षा के परिणामों को लेकर पटना की बेली रोड पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि परीक्षा परिणाम में उनकी चिंताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है. इस प्रदर्शन में रामांशु सर जैसे कोचिंग संचालकों का भी समर्थन देखा गया, जो विद्यार्थियों के साथ सड़कों पर उतरे थे. हालांकि, प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया और 20 से अधिक अभ्यर्थियों और कोचिंग संचालकों को गिरफ्तार किया, जिनमें रामांशु सर भी शामिल थे.
कोर्ट में पेशी और न्यायिक हिरासत
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रामांशु सर समेत अन्य दो प्रमुख कोचिंग संचालकों को बेऊर जेल भेजने का आदेश दिया गया. पुलिस ने इन पर सरकारी काम में बाधा डालने, धक्कामुक्की करने और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. यह मामला शहर में चर्चा का विषय बन गया है और रामांशु सर की गिरफ्तारी ने शिक्षा क्षेत्र में भी उथल-पुथल मचाई है.
ये भी पढें- आस्था का अनोखा तरीका! शिव की भक्ति में लीन रांची के युवा गुदवा रहे भगवान शिव का टैटू
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!