Chatra News: नाले में पड़ा शव... प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2635285

Chatra News: नाले में पड़ा शव... प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Chatra Crime News: पानी पटवन बोलकर घर से बाहर निकला रमेश पूरी रात घर नहीं पहुंचा. सुबह कुछ लोगों के द्वारा वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पंडरकोला नाला के पास एक शव होने की बात बताई गई. जिसके बाद शव की पहचान शेरपुर निवासी रमेश साहू के रूप में की गई.

नाले में मिला शव

Chatra Crime News: झारखंड के चतरा से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक का शव नाले से बरामद किया गया है. बता दें कि नाले में शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. लोग हैरान हैं कि आखिर शव को नाले में किसने फेंका और युवक की हत्या किस कारण से की है. जानकारी के मुताबकि, मृतक की पहचन चतरा के सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी बिट्ठल साहू के 20 वर्षीय पुत्र रमेश साहू के रूप में की गई है. वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि रमेश शाम को खेत में लगे गेंहू में पानी पटवन करने की बात बोलकर घर से निकला था.

यह भी पढ़ें: 'सुरंग से पार किया बॉर्डर...',किशनगंज में पकड़े गए बांग्लादेशी ने खोले कई राज

हालांकि पानी पटवन बोलकर घर से बाहर निकला रमेश पूरी रात घर नहीं पहुंचा. सुबह कुछ लोगों के द्वारा वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पंडरकोला नाला के पास एक शव होने की बात बताई गई. जिसके बाद शव की पहचान शेरपुर निवासी रमेश साहू के रूप में की गई. वहीं शव को नाले में देख लोग सन्न रह गए. घटना की सूचना पुलिस की दी गई है फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. इसके अलावा पुलिस हत्या के कारणों के हर पहलू पर जांच कर रही है. इधर कुछ घटना के पीछे लोग प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कहीं शरबत की तरह बांटी जा रही शराब तो कहीं एंबुलेंस से सप्लाई

हालांकि, 20 वर्षीय रमेश साहू की हत्या की वजह से हुई है. इसके पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर नाले में शव को किसने फेंका और मृतक की हत्या की किस वजह से हुई है. बता दें कि घटना की जानकारी पाते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इसके साथ ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

यह भी पढ़ें: आम लोगों के लिए खोला गया झारखंड का ऐतिहासिक राजभवन, मिलेगी फ्री एंट्री

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news