Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को हत्या करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
Trending Photos
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस थाने में युवक की मौत से स्थानीय लोग भड़क गए और बवाल काट दिया. घटना से नाराज लोगों ने थाने पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं एसएसपी ने इस मामले में थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस एक युवक को बाइक चोरी की आशंका में गिरफ्तार कर थाने ले गई थी. पुलिस कस्टडी में चोरी के आरोपी युवक की मौत से कोहराम मच गया. मौत की खबर मिलते ही परिजन और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुचकर हंगामा करने लगे और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया.
परिजनों का कहना है कि बाइक चोरी के संदेह में पुलिस ने दो दिन पहले शिवम को उठाया था. उसके कई दोस्त भी उठाये गए थे, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही थी. पुलिस हिरासत में युवक की मौत के बाद सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में कलवारी और आसपास के कई गांवों के लोग थाना पर पहुंच गए. आक्रोश बढ़ता देख मौके पर डीएसपी पश्चिमी दल बल के साथ पहुंच कर लोगों को समझाने की कोशिश की. गुस्साए लोगों ने पुलिस अधिकारियों के सामने थाने में तोड़ फोड़ शुरू कर दी. थाने से सामान उठाकर बाहर फेंकने लगे और जमकर हंगामा किया. हालात बिगड़ते देख और पीड़ित परिजनों की शिकायत पर एसएसपी ने थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में शराब में गिरकर मासूम की मौत, पुआल के नीचे छुपाया गथा था ड्रम
उधर इस मामले में मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा ने राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है. अधिवक्ता ने रिटायर्ड न्यायाधीश से मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. एसके झा ने कहा कि इस मामले में पुलिस का पूरी तरह से अमानवीय रूख देखने को मिला है. वहीं इस मामले पर सियासत भी गरमा गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को हत्या करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि मुजफ्फरपुर के काँटी थाना के हाजत में एक युवक की हत्या कर दी गयी है. बिहार में सत्ता संपोषित और सत्ता संरक्षित अपराधियों एवं प्रशासन द्वारा आम नागरिकों की हत्या एक नया नॉर्म बनता जा रहा है. बिहार में पुलिस रक्षक नहीं भक्षक बन गयी है. बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार अचेतन अवस्था में है. उन्हें कुछ नहीं पता कब, क्यों, कैसे, कौन किसलिए, क्या सब हो रहा है? बिहार में प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!