Bihar Crime: रात में घर से ही दूरी पर महिला से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर आरोपी ने पूरे परिवार को मार दी चाकू
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2635418

Bihar Crime: रात में घर से ही दूरी पर महिला से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर आरोपी ने पूरे परिवार को मार दी चाकू

Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले में शौच करने गई महिला के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है, जहां महिला के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर चाकू से वार किया, चीख सूनने पर मां को बचाने गए बेटे पर भी अपराधियों ने चाकू से हमला किया. इसके साथ ही मां-बेटे को बचाने गए परिवार के कई सदस्यों को अपराधियों द्वारा लाठी डंडे से पीटा गया है. 

 

रात में घर से ही दूरी पर महिला से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर आरोपी ने पूरे परिवार को मार दी चाकू

Bihar Crime: बिहार के नवादा जिले में शौच करने गई महिला से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है, जहां महिला के द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर चाकू मार उसे जख्मी कर दिया है. मां की चीख सून बचाने गए बेटे को भी बदमाशों ने चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. यह घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बालमपुर गांव की है. जहां महिला और उसके बेटे को जख्मी कर देने के बाद जब दोनों चिल्लाये तो उसके परिवार के सदस्यों को भी बदमाशों ने चाकू मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. बदमाशों ने महिला की बेटी के हाथ तोड़ दिए, तो देवर का सिर फोड़ दिया और सास को भी मार कर बुरी तरह से अधमरा कर दिया. पीड़िता बेबी देवी ने बताया कि वह रात में घर के ही समीप शौच करने के लिए गई हुई थी. उसी वक्त गांव के ही बबलू यादव नशे में धुत होकर आया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ बढ़ाएगी सर्दी, फिर लुढ़केगा पारा, कई जिलों में घने कोहरे का IMD अलर्ट

जब महिला ने चिल्लाया तो उसे बचाने के लिए उसका बेटा गया, जिसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है. इस दौरान जब परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो उन्हें भी अपराधियों द्वारा मारा-पीटा गया है. लाठी डंडे के वार से उसका सिर फोड़ दिया गया और बेटी का हाथ तोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: Kosi Erosion: कोसी नदी में अचानक शुरू हुआ भीषण कटाव, लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना के बाद सभी बदमाश फरार होने में सफल रहे. आनन-फानन की स्थिति में सभी जख्मी को नवादा सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है. फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी दे दी गई है. वहीं, इस मामले में अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. 

इनपुट - यशवंत सिन्हा 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news