Guru Ravidas Jayanti Wishes 2023: संत रविदास जयंती पर दोस्त और रिश्तेदारों को भेजें शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1558857

Guru Ravidas Jayanti Wishes 2023: संत रविदास जयंती पर दोस्त और रिश्तेदारों को भेजें शुभकामनाएं

Happy Ravidas Jayanti Wishes 2023: पूरे देश में आज गुरु रविदास की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है. बता दें कि हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि के दिन संत रविदास जयंती पर्व मनाया जाता है. संत रविदास जी ने अपने दोहे के माध्यम से समाज में ऊंच-नीच के भेद का खंडन किया था.

Guru Ravidas Jayanti Wishes 2023: संत रविदास जयंती पर दोस्त और रिश्तेदारों को भेजें शुभकामनाएं

पटना: Happy Ravidas Jayanti Wishes 2023: पूरे देश में आज गुरु रविदास की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई जा रही है. बता दें कि हर साल माघ मास की पूर्णिमा तिथि के दिन संत रविदास जयंती पर्व मनाया जाता है. संत रविदास जी ने अपने दोहे के माध्यम से समाज में ऊंच-नीच के भेद का खंडन किया था. देश के विभिन्न हिस्सों में उनकी जयंती पर कई कार्यक्रम, यात्राएं और कीर्तन आयोजित किए जाते हैं. कहा जाता है कि कृष्ण भक्त मीरा बाई ने संत रविदास की भक्तिभाव से प्रभावित होकर अध्यात्म का मार्ग अपनाया था. इस विशेष अवसर पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को आप बधाई संदेश भेजना ना भूलें.

Happy Guru Ravidas Jayanti Wishes 2023

1.जाति-जाति में जाति हैं

जो केतन के पात,

रैदास मनुष ना जुड़ सके,

जब तक जाति न जात.

Guru Ravidas Jayanti 2023

2.अगर आप किसी का अच्छा नहीं कर सकते, तो कम से कम दूसरों को नुकसान नहीं पहुचाएं.

अगर फूल नहीं बन सकते हैं, तो कम से कम किसी के लिए कांटे न बनें.

Happy Guru Ravidas Jayanti 2023

3.ऐसा राज चाहूं मैं जहां मिले सभी को अन्न.

छोट बड़ो सब सम बसे रविदास रहे प्रसन्न.

Happy Guru Ravidas Jayanti 2023

4. करम बंधन में बन्ध रहियो,

फल की ना तज्जियो आस,

कर्म मानुष का धर्म है,

संत भाखै रविदास.

संत रविदास जी के अनमोल विचार

-मन चंगा तो कठौती में गंगा.

-ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीन, पूजिए चरण चंडाल के जो होवे गुण प्रवीन.

-हमें कर्म हमेशा करते रहना चाहिए और इसके साथ मिलने वाले फल की आशा भी नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि कर्म हमारा धर्म है और उसका फल हमारा सौभाग्य.

-भगवान उसी ह्रदय में वास करते हैं जिसमें किसी के प्रति कोई बैर भाव, लालच या द्वेष नहीं है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: दिन में धूप, रात में कंपकंपी, अभी नहीं मिलेगी बिहार के लोगों को ठंड से राहत

Trending news