हिंदू शिव भवानी सेना ने CM नीतीश को लिखा पत्र, उठाई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बिहार में सार्वजनिक अवकाश की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2057703

हिंदू शिव भवानी सेना ने CM नीतीश को लिखा पत्र, उठाई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बिहार में सार्वजनिक अवकाश की मांग

  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बड़े पैमाने पर चल रही है. रामलला को 22 जनवरी को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. राम भक्त लंबे असर का इंतजार कर रहे थे.

(फाइल फोटो)

पटना:  उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी बड़े पैमाने पर चल रही है. रामलला को 22 जनवरी को गर्भ गृह में स्थापित किया जाएगा. राम भक्त लंबे असर का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक बड़ी मांग कर दी है. 

लव कुमार सिंह ने उठाई ये मांग

हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्य होना है जिसका उत्साह भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में छाया हुआ है इसलिए विनम्र अनुरोध है कि 22 जनवरी को बिहार के समस्त विभागों में सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और राज्य में मांस की बिक्री पर भी इस दिन प्रतिबंध लगाने की कृपा करें.

गौरतलब है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तर प्रदेश में पहले ही अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा इस दिन प्रदेश ड्राई डे रहेगा. 

अयोध्या जाने वाली बसें अलग दिखाई देंगी

इससे पहले योगी सरकार ने अयोध्या जा रहे भक्तों के लिए एक बड़ा फैसला किया है. अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को बसों के लिए इंतजार नहीं करना होगा और न ही उन्हें बसों को तलाशना होगा. सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों में अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को इन बसों को पहचानने में किसी तरह की दिक्कत न हो.

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के तहत लखनऊ रीजन में 13 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाने का कार्य कर लिया जाएगा. बसों में श्रीराम जी के मंदिर वाली फोटो लगवाने का काम किया जा रहा है. साउंड बॉक्स लगाया जा रहा है. लखनऊ आर एम ऑफिस में कंट्रोल रूम बनवाया जा रहा है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 8726005808 है.

(इनपुट आईएएनएस के साथ) 

Trending news