बड़हिया पद पर जदयू का कब्जा, नेता सुजीत कुमार की पत्नी डेजी देवी बनी नगर परिषद सभापति
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1734278

बड़हिया पद पर जदयू का कब्जा, नेता सुजीत कुमार की पत्नी डेजी देवी बनी नगर परिषद सभापति

जदयू नेता सुजीत कुमार की पत्नी डेजी देवी तो उपसभापति पद के लिए गौरव कुमार ने बाजी मारी है. सभापति पद के लिए डेजी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू देवी को 2677 मतों से पराजित किया. जब कि उपसभापति पद पर गौरव कुमार ने प्रमोद कुमार सिंह को 862 मतों से पराजित किया.

बड़हिया पद पर जदयू का कब्जा, नेता सुजीत कुमार की पत्नी डेजी देवी बनी नगर परिषद सभापति

लखीसराय: बड़हिया नगर परिषद सभापति पद पर जदयू का कब्जा,जदयू नेता सुजीत कुमार की पत्नी डेजी देवी बनी बड़हिया नगर परिषद की सभापति, अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मंजू देवी को 2677 मतो से पराजित कर दिया. बड़हिया नगर निकाय के 26 वार्ड के सभापति, उपसभापति और वार्ड पार्षद एवं लखीसराय वार्ड-13 उपचुनाव में वार्ड पार्षद पद के लिए मतगणना शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ. बड़हिया नगर परिषद के सभापति पद पर जदयू ने कब्जा जमाया है.

जदयू नेता सुजीत कुमार की पत्नी डेजी देवी तो उपसभापति पद के लिए गौरव कुमार ने बाजी मारी है. सभापति पद के लिए डेजी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मंजू देवी को 2677 मतों से पराजित किया. जब कि उपसभापति पद पर गौरव कुमार ने प्रमोद कुमार सिंह को 862 मतों से पराजित किया. वहीं लखीसराय नगर परिषद वार्ड-13 में वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव में बबीता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कमली देवी को 290 मतों से पराजित की. जीत के बाद विजयी प्रत्याशी ने मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए,क्षेत्र में विकास का दावा किया. 

मतगणना परिणाम के बाद नव निर्वाचित मुख्य पार्षद डेजी व अपने पति जदयू नेता सुजीत कुमार के साथ नगर भ्रमण कर लोगों का अभिवादन किया. इसके बाद प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदम्बा मंदिर बड़हिया में पूजा अर्चना किया. जदयू नेता सुजीत कुमार ने एक बार फिर से दुहराया कि जो वादा चुनाव के दौरान उन्होंने किया उसे ईमानदारी पूर्वक जमीन पर उतारेंगे.

इनपुट- राज किशोर

ये भी पढ़िए-  Banana Benefits: रोजाना गर्मी में खाएंगे केला तो इन बीमारियों से रहेंगे दूर, शरीर को मिलेंगे कई फायदे

 

Trending news