Bihar Nagar Nikay Election Result 2022 Live Updates: छपरा में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां हारीं, जाने निकाय चुनाव का पल पल अपडेट यहां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1493366

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022 Live Updates: छपरा में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां हारीं, जाने निकाय चुनाव का पल पल अपडेट यहां

Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022 LIVE Updates: बिहार में नगर निकाय चुनाव के फर्स्ट चरण की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 37 जिलों के जिला मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाया है.

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022 Live Updates: छपरा में श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां हारीं, जाने निकाय चुनाव का पल पल अपडेट यहां
LIVE Blog

पटना: Bihar Nagar Nikay Chunav Result Live: बिहार में नगर निकाय चुनाव के फर्स्ट चरण की काउंटिंग सुबह 8 बजे से जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए 37 जिलों के जिला मुख्यालय में मतगणना केंद्र बनाया है. बता दें कि पहले चरण में कुल 3658 पदों के लिए मतदान हुआ था. इनमें वार्ड पार्षद के 3346 पद, मुख्य पार्षद के 156 पद और उप मुख्य पार्षद के 156 पद शामिल हैं. बता दें कि पहले चरण में 53 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों का चुनाव निर्विरोध हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद के अनुसार फर्स्ट फेज में कुल 59.62% हुई है. निकाय चुनाव से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहें जी बिहार झारखंड के साथ

20 December 2022
19:12 PM

लखीसराय: नगर निकाय चुनाव,नगर परिषद लखीसराय में मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पद पर जदयू का कब्जा,मुख्य पार्षद पद पर जदयू, जिला महासचिव अरबिंद पासवान जबकि उप मुख्य पार्षद पद जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंकर राम चुनाव जीते है. भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता और उनके रिश्तेदारों को जनता ने नकारा है.

18:47 PM

निशा देवी ने प्राप्त किए 2417 मत

जमालपुर नगर परिषद से मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी पार्वती देवी पहले राउंड से ही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रीमा कुमारी से आगे रही. जबकि अंतिम राउंड में दोनों के बीच मतों का अंतर 4947 तक जा पहुंचा. इस प्रकार जमालपुर नगर परिषद की निवर्तमान मुख्य पार्षद पार्वती देवी ने अपने प्रतिद्वंदी रीमा कुमारी को कुल 4947 मतों के अंतर से पराजित किया.
नीलम देवी तारापुर नगर पंचायत की पहली मुख्य पार्षद के साथ ही पहली महिला मुख्य पार्षद बन गई. बताते चलें कि मुख्य पार्षद पद के लिए नीलम देवी ने कुल 88 मतों से जीत हासिल की. इस चुनाव में जहां नीलम देवी को कुल 2505 वहीं उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी रही निशा देवी को 2417 मत हासिल हुए.

 

16:55 PM

मसौढ़ी में मुख्य पार्षद पिंकी देवी और उपमुख्य पार्षद  चंद्रकांत कुमार ने दर्ज की जीत

मसौढ़ी नगर परिषद और पुनपुन नगर पंचायत की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया था. दोपहर तक सभी वार्डो के परिणाम घोषित कर दिए गए. बता दें कि मसौढ़ी नगर परिषद में 32 वार्ड और पुनपुन नगर पंचायत में 11 वार्ड के लिए 18 दिसंबर  को मतदान हुआ था. मसौढ़ी नगर परिषद से मुख्य पार्षद में पिंकी देवी और उपमुख्य पार्षद में चंद्रकांत कुमार ने जीत दर्ज की. वही पुनपुन नगर पंचायत में रितेश कुमार मुख्य पार्षद और राजकुमार उपमुख्य पार्षद बने.

 

16:55 PM

मसौढ़ी में मुख्य पार्षद पिंकी देवी और उपमुख्य पार्षद  चंद्रकांत कुमार ने दर्ज की जीत

मसौढ़ी नगर परिषद और पुनपुन नगर पंचायत की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया था. दोपहर तक सभी वार्डो के परिणाम घोषित कर दिए गए. बता दें कि मसौढ़ी नगर परिषद में 32 वार्ड और पुनपुन नगर पंचायत में 11 वार्ड के लिए 18 दिसंबर  को मतदान हुआ था. मसौढ़ी नगर परिषद से मुख्य पार्षद में पिंकी देवी और उपमुख्य पार्षद में चंद्रकांत कुमार ने जीत दर्ज की. वही पुनपुन नगर पंचायत में रितेश कुमार मुख्य पार्षद और राजकुमार उपमुख्य पार्षद बने.

 

15:24 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: कैमूर में दिया गया प्रमाण पत्र

कैमूर के पांच नगर निकायों के लिए 18 दिसंबर को मतदान के बाद आज बाजार समिति मोहनिया में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना खत्म हुआ. पांच नगर निकाय के सभी सीटों का रिजल्ट जारी कर जीते हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दे दिया गया है.

14:53 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: बाढ़ में मतगणना खत्म

बाढ़ नगर निकाय चुनाव में भारी उठापटक के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया. अट्ठारह अध्यक्ष प्रत्याशियों में संजय कुमार उर्फ गाय माता और 9 उपाध्यक्ष प्रत्याशियों में लीला देवी ने जीत का परचम लहराया है. सभी ने बेहतर विकास करने की बात कही. 

 

 

14:42 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: बेतिया में मतगणना खत्म

बेतिया में नगर निकाय चुनाव का मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिला में चार निकायों में शहर की सरकार बनी है. चनपटिया नगर पंचायत में रजनी देवी चेयरमैन बनी है तो वहीं उप चेयरमैन का ताज सुनील कुमार को मिला है. नरकटियागंज के नगर परिषद में उप चेयरमैन पूनम देवी बनी है.

 

14:26 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: भाजपा सांसद की पत्नी हारीं

मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद की पत्नी और हाजीपुर नगर परिषद की पूर्व सभापति रमा निषाद चुनाव हार गई हैं. वार्ड नंबर 1 से पार्षद पद से ज्योत्सना कुमारी ने उन्हें 53 वोट से हराया है.

 

14:12 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: बेगूसराय में रिजल्ट आना शुरू

बेगूसराय में नगर निकाय चुनाव के बाद आज चार नगर परिषद क्षेत्र के लिए मतगणना का दौर जारी है. वार्ड पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पदों के लिए रिजल्ट भी आने शुरू हो गए हैं. बेगूसराय के बलिया ,बिहट, बरौनी और तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के लिए 18 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ था. रिजल्ट आने के बाद जीत दर्ज किए गए उम्मीदवारों में काफी खुशी देखी जा रही है.

 

14:01 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: कटिहार में मतगणना स्थल पर लाठी चली

कटिहार में मतगणना स्थल पर पुलिस ने बेकाबू भीड़ और समर्थकों पर लाठी भांजी. जिले के तीन गछिया कृषि बाजार समिति मतगणना स्थल के बाहर खड़े प्रत्याशियों के समर्थक अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे, जिसे लेकर भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां बरसाईं.

 

13:42 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: मंत्री सुरेंद्र राम की मां हारीं

नगर निकाय चुनाव में अब तक दो बड़े उलटफेर सामने आए हैं. छपरा के दिघवारा नगर पंचायत से बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम की मां कलावती देवी चुनाव हार गई हैं.

 

13:32 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: फारबिसगंज में समर्थकों का उत्साह चरम पर

फारबिसगंज नगर परिषद चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद से समर्थकों का उत्साह चरम पर है. फारबिसगंज नगर परिषद के चेयरमैन पद पर वीना देवी और वाईस चेयर मैन पद पर नूतन भारती विजयी घोषित हुई है. विजयी प्रत्याशी के समर्थक रंग अबीर से सराबोर होकर जश्न मनाने में जुटे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात है, शहर में जुलूस निकालने पर प्रतिबंध है.

 

12:54 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: पूर्णिया में धारा 144 लागू

पूर्णिया में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना जारी है. पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में कसबा और बनमनखी नगर परिषद एवं रुपौली ,धमदाहा, मीरगंज और भवानीपुर नगर पंचायत के मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. मतगणना को लेकर 15 टेबुल बनाये गए है. वहीं मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लगाया है.

12:54 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: पूर्णिया में धारा 144 लागू

पूर्णिया में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना जारी है. पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में कसबा और बनमनखी नगर परिषद एवं रुपौली ,धमदाहा, मीरगंज और भवानीपुर नगर पंचायत के मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. मतगणना को लेकर 15 टेबुल बनाये गए है. वहीं मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 लगाया है.

12:33 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: भोजपुर में 4 निकायों की मतगणना

भोजपुर जिले में चार नगर निकाय शाहपुर,बिहिया,जहदीशपुर,और पिरो चुनाव का मतगणना भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरा के हित नारायण क्षत्रिय स्कूल में जारी है. मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर पुलिसकर्मी और पदाधिकारियों की तैनाती की है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो

12:13 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा मतगणना

नगर निकाय चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डायट थावे में सुबह 8 बजे से चल रहा है. जिले के 4 नगर निकाय गोपालगंज, मिरगंज, बरौली नगर परिषद व कटेया नगर पंचायत का मतगणना चल रहा है.गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मुख्य पार्षद ,उपमुख्य पार्षद व वार्ड पार्षद के लिए अलग अलग मतगणना हॉल है .मतगणना के लिए कुल 12 हॉल बनाये गए हैं.

 

 

12:03 PM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: पार्षद प्रत्याशी के पति का अपहरण

मुजफ्फपुर में नगर निगम वार्ड संख्या-31 से पार्षद पद की उम्मीदवार रूपम कुमारी के पति जीवेश कुमार लापता हो गए. बताया जा रहा है कि वह सोमवार की दोपहर लगभग एक बजे रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सदर थानाध्यक्ष, काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल उनके घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

11:38 AM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: कैमूर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

कैमूर में आज पांचो नगर निकाय चुनाव का मतगणना मोहनिया के बाजार समिति में सुबह 8:00 बजे से जारी है. प्रत्येक नगर निकाय के मतगणना के लिए 15-15 टेबल बनाए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 18 स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाए गए हैं. 

 

11:12 AM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: 150 मतगणना कर्मी कार्य में लगे

नगर परिषद बेनीपुर, नगर पंचायत बहेड़ी, नगर पंचायत हायाघाट एवं नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी के मतों की गिनती जारी है. बेनीपुर नगर परिषद के लिए 18 टेबल एवं तीनों नगर पंचायत के लिए 09-09 टेबल बनाए गए हैं. प्रत्येक टेबल पर तीन-तीन मतगणना कर्मी मौजूद हैं और 150 मतगणना कर्मी कार्य में लगे हैं.

11:00 AM

Bihar Nagar Nikay Election Result 2022: मुजफ्फरपुर में 2 केंद्र 

मुजफ्फरपुर जिले के 6 नगर पंचायत में 18 दिसंबर को हुए चुनाव का मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुका है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से 2 केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया है. प्रत्याशियों का समर्थकों का हुजूम सड़कों पर जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं, हालांकि प्रशासन भीड़ को अलग करने में जुटी हुई है.

 

Trending news