Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी होने के कारण दिल्ली से वापस लौट रहे मोदी सरकार के मंत्री के विमान को पटना में लैंड करने की अनुमति नहीं दी. जिसके बाद उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ा.
Trending Photos
पटना: बिहार में इन दिनों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा हो रहा है. जिसका असर विमानों के परिचालन पर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में कई विमानों का लेट से लैंड करना या फिर लैंड करने की अनुमति ही नहीं मिलना आम बात हो गई है. इस बीच एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से आ रहे एक विमान को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली जिसके बाद उसे अंत में उसे वापस दिल्ली लौट जाना पड़ा. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस विमान में मोदी कैबिनेट के मंत्री भी सवार थे. जिसके बाद वाक्ये की चर्चा हर तरफ हो रही है.
दरअसल, पटना एयरपोर्ट के पास कल देर रात कम विजिबिलिटी होने के कारण दिल्ली से पटना आ रही और मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट को हवा में कई चक्कर लगाने के बाद भी डायवर्ट कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार की गयी इंडिगो की विमान संख्या 6E 5008 को भी कम विजिबिलिटी के कारण वापस दिल्ली भेज दिया गया. इस विमान से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी पटना लौट रहे थे. लेकिन एटीएस से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने के बाद से उन्हें वापस दिल्ली लौटना पड़ गया.
वहीं मुंबई से पटना आने वाली इंडिगो की 6EK 5173 फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया. इस दौरान दिल्ली और मुंबई से आने वाली दोनों फ्लाइट में करीब 160-160 यात्री सवार थे. इससे पहले दोनों विमानों को पटना एयरपोर्ट के ऊपर लगभग कई चक्कर लगाने के बाद भी एटीसी ने पायलट को लैंड करने की अनुमति नहीं दी. इस दौरन पायलट बार-बार ATC के अधिकारियों से विमान को पटना में ही लैंड कराने की अनुमति मांगता रहा. लेकिन, एटीसी के अधिकारियों ने मौसम खराब होने के कारण विमान को कहीं और ले जाने का निवेदन किया.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!