Bihar Politics: 'मेरे खिलाफ कोई साजिश नहीं हुई', मुंगेर की रैली के बाद जीतनराम मांझी देते फिर रहे सफाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2611979

Bihar Politics: 'मेरे खिलाफ कोई साजिश नहीं हुई', मुंगेर की रैली के बाद जीतनराम मांझी देते फिर रहे सफाई

Bihar Politics: मुंगेर में मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने भूइयां मुसहर सम्मेलन किया था, जिसके बारे में यह खबर सामने आई कि वो मोदी कैबिनेट से इस्तीफा देने की धमकी दे रहे हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद से ही जीतन राम मांझी ने सफाई देनी शुरू कर दी, जो अब भी जारी है. 

'मेरे खिलाफ कोई साजिश नहीं हुई', मुंगेर की रैली के बाद मांझी देते फिर रहे सफाई

नई दिल्ली: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के संरक्षक जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मोदी सरकार से अलग होने की खबरों से खुद को अलग कर लिया. बुधवार को उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि उनके खिलाफ किसी तरह की कोई साजिश नहीं हो रही. उनका कहना है, अगर मेरे खिलाफ कोई साजिश करेगा भी तो हम नतीजे भुगतने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा, 'पीएम मोदी जी (PM Modi) ने हम पर जो भरोसा जताया है, वो बहुत बड़ी बात है. एक व्यक्ति जो पहली बार चुनाव जीतकर आता है, उसे एमएसएमई जैसा महत्वपूर्ण विभाग सौंपा जाता है, तो ये एक बड़ी जिम्मेदारी है. हमें नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi) पर पूरा भरोसा है और हम उनके साथ हैं.'

READ ALSO: क्या पशुपति पारस वाली गलती कर रहे हैं जीतन राम मांझी? कहीं खामियाजा ना भुगतना पड़े

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जिक्र करते हुए कहा, 'बिहार में हम अपनी ताकत दिखाएंगे, मैंने मीडिया से ऐसा कुछ नहीं कहा. मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि आप ही हमारी ताकत हैं. झारखंड में हमारी ताकत का सही इस्तेमाल नहीं हुआ, अगर हमारी मदद ली जाती तो एनडीए को ज्यादा सीटें मिल सकती थीं. दिल्ली में भी मैंने इस बारे में बात की थी, लेकिन वहां भी हमारी मदद नहीं ली गई. अगर हमें एक सीट मिलती तो हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ता और हम ज्यादा मेहनत करते. हमारी मदद से एनडीए को फायदा होता लेकिन हमारी बात नहीं मानी गई.'

वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या आप झारखंड में एनडीए की हार से दुखी हैं, तो उन्होंने कहा कि हम दुखी नहीं हैं, लेकिन हमें अफसोस है कि झारखंड में एनडीए हार गई. अगर हम और मेहनत करते तो शायद यह स्थिति नहीं आती. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि एनडीए की सरकार बने और अगर मुझे मदद की जरूरत पड़ी तो मैं हमेशा सहयोग देने के लिए तैयार हूं.

READ ALSO: CM नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर उड़ाने वाला पायलट सस्पेंड, जानें वजह

बिहार चुनाव के बारे में उन्होंने साफ किया कि कोई नया विकल्प नहीं होगा. हम सब मिलकर तय कर चुके हैं कि बिहार का नेतृत्व नीतीश कुमार जी के पास रहेगा, क्योंकि उनका काम बहुत सराहनीय है. हम भी 44 साल से उनके साथ काम कर रहे हैं और उनका नेतृत्व ही बिहार के लिए सबसे अच्छा है.

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news