Motihari News: 104 ASI पर गिरी गाज, मोतिहारी SP के एक आदेश से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2611972

Motihari News: 104 ASI पर गिरी गाज, मोतिहारी SP के एक आदेश से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

Motihari SP Swarna Prabhat: पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने पुलिस विभाग में तबादले के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइलें नहीं सौंपने वाले 104 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया है. उनके इस आदेश से विभाग में हड़कंप मच गया है.

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात

Motihari Police Department: मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात के एक आदेश से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिले के 104 ASI के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जिले के कई पुलिसकर्मियों ने तबादले के बाद अपने रिलीवर को केस फाइलें नहीं सौंपी. इसके कारण 990 मामलों की जांच में बाधा आ रही है. ऐसे में इन लोगों की वेतन पर रोक लाया जाएगा. यही नहीं इन सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर संबंधित पुलिसकर्मियों को केस फाइल सौंपने के लिए कहा गया है.

पूर्वी चंपारण पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा लंबित मामलों की समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया कि 104 पुलिसकर्मियों ने अपने स्थानांतरण के बाद भी अपने रिलीवर को केस फाइल नहीं सौंपी हैं, जिससे 990 मामलों की जांच प्रभावित हुई है. पुलिस अधीक्षक की ओर से उक्त पदाधिकारियों के वेतन रोक दिए गए हैं और सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर संबंधित पुलिसकर्मियों को केस फाइल सौंपने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार में सुबह-सुबह ED छापेमारी से हड़कंप, इस मामले में पटना से लेकर बेंगलुरू तक रेड

दूसरी ओर मोतिहारी के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है. मोतिहारी के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से सम्मानित किया जाना है. उन्हें यह सम्मान लोकसभा चुनाव में उत्तम व्यवस्था करने के लिए मिल रहा है. वह बिहार के पहले जिलाधिकारी होंगे, जिन्हें चुनाव संबंधी सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए सम्मानित किया जाना है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को राष्ट्रपति के हाथों पूर्वी चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को सम्मानित किया जाएगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news