Jharkhand News: झारखंड की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए हेमंत सरकार की ओर से मईयां सम्मान योजना का संचालन किया जा रहा है. जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2500 की राशि दी जाती है. जनवरी की राशी प्राप्त करने के लिए राज्य की आधी आबादी इंतजार कर रही है.
Trending Photos
Jharkhand News: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाने के लिए मईय सम्मान योजना का संचालन किया जा रहा है. मइया सम्मान योजना के तहत राज्य की आधी आबादी को दिसंबर तक की राशि मिल चुकी है, लेकिन अब जनवरी की राशि को लेकर उनका इंतजार बढ़ गया है. लंबे वक्त तक पोर्टल बंद रहने के बाद अब दोबारा प्रखंड और अंचल कार्यालय में आवेदन जमा होना शुरू हो गया हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा का यह भरोसा है कि जल्द ही मैया सम्मान योजना की किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी. मैया सम्मान योजना को लेकर जेएमएम के महासचिव और पूर्व मंत्री मिथलेश ठाकुर ने कहा कि सरकार जनहित के लिए काम करती है और आज राज्य में मैया सम्मान की जरूरत थी. मुख्यमंत्री ने इसे समझा और लागू किया.
ये भी पढ़ें: मौसम में अचानक आया बड़ा बदलाव! फ्लाइट्स भी हो रही कैंसिल, 18 जिलों में अलर्ट
बहुत जल्द झारखंड अग्रणी राज्यों में होगा शुमार
मइया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 1000 मिलने वाली राशि आज ढाई हजार रुपए हो गई है. इससे उन्हें बहुत बड़ी राहत मिली है. महिलाओं को अब किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ रहा है. जब तक अंतिम पंक्ति के लोगों को सुदृढ़ नहीं करेंगे, उन्हें उनके पैरों पर खड़े नहीं करेंगे, तब तक हम राज के विकास की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि बहुत जल्द झारखंड राज्य हमारा देश की अग्रणी राज्यों में शुमार होगा.
ये भी पढ़ें: लाचार महिलाओं का मददगार बना इंजीनियर कुल्हड़ वाला, इस तरह औरतों को बना रहा सशक्त
महीने के अंत तक मिल जाएगी राशि
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आश्वस्त किया है कि इस महीने के अंत तक मैया सम्मान योजना की राशि मिल जाएगी और गणतंत्र दिवस का उपहार झारखंड सरकार लोगों को देगी. उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर यह चैलेंजिंग है, क्योंकि पिछली बार कोई बजट या प्रावधान इसके लिए नहीं था, लेकिन चुनाव से पहले इसे हमने ईमानदारी से लागू किया और अब राशि बढ़ाई गई है.
इनपुट - कामरान जलीली
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!