CM नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर उड़ाने वाला पायलट सस्पेंड, जानें वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2611832

CM नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर उड़ाने वाला पायलट सस्पेंड, जानें वजह

Bihar News: ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट कैप्टन विवेक परिमल पर गाज गिरी है. बिहार सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

फाइल फोटो

Bihar News: बिहार के सीएम नीतीश कुमार इन दिनों अपनी प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं. इस यात्रा में वे हर रोज किसी एक जिले में जा रहे हैं और वहां करोड़ों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट पर बिहार सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने सीएम के हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन विवेक परिमल को सस्पेंड कर दिया है. परिमल पर आरोप है कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के बीच वे लगातार सेवा से अनुपस्थित रहे. ड्यूटी के प्रति गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता को लेकर उन पर यह कार्रवाई की गई है.

बिहार सरकार के मुताबिक, कैप्टन विवेक परिमल दिनांक 03.01.2025 से लगातार अनधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित हैं. इतना ही नहीं कैप्टन विवेक परिमल ने अपने दोनों मोबाइल नम्बर को भी बंद कर रखा है. उनकी अनुपस्थिति के कारण सरकार को मुख्यमंत्री की यात्रा में नए पायलट को बुलाना पड़ा है. बिहार सरकार की ओर से कैप्टन विवेक परिमल पर यह कार्रवाई बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम-9 (1) के तहत की गई है.

ये भी पढ़ें- बालिका छात्रावास, पंचायत भवन और खेल मैदान... देखें सहरसा को क्या-क्या देंगे CM नीतीश

सरकार ने बताया कि कैप्टन विवेक परिमल द्वारा वायुयान संगठन निदेशालय में विमान चालक के पद पर पदस्थापित रहते हुए राज्य के अतिविशिष्ट व्यक्तियों यथा राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य के वायुमार्ग से गमन के लिए उपयोग किए जाने वाले राजकीय विमान King Air C-90 A/B, VT-EBG के परिचालन हेतु आवश्यक Currency प्राप्त नहीं किया गया. जिसके कारण राजकीय विमान के परिचालन हेतु वाह्य स्रोत से अतिरिक्ति व्यय पर को-पायलट मंगाना पड़ा है. सस्पेंड के बाद कैप्टन परिमल को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम-10 के विहित प्रावधानों के अंतर्गत निलंबनावस्था में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news