ED Raids: बिहार में सुबह-सुबह ED की छापेमारी से हड़कंप, इस मामले में पटना से लेकर बेंगलुरू तक मारी रेड
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2611912

ED Raids: बिहार में सुबह-सुबह ED की छापेमारी से हड़कंप, इस मामले में पटना से लेकर बेंगलुरू तक मारी रेड

ED Raids: रेलवे क्लेम घोटाले में ईडी ने बुधवार की सुबह बिहार में कई जगहों पर छापा मारा. ED द्वारा रेलवे न्यायिक अधिकारी रहें आर के मित्तल, वकील बी. एन सिंह के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

प्रतीकात्मक

ED Raids In Bihar: बिहार में बुधवार (22 जनवरी) की सुबह-सुबह ईडी की छापेमारी से हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने रेलवे क्लेम घोटाला मामले में बिहार के पटना, नालंदा और कर्नाटक के बेंगलुरु तक कई जगहों पर एक साथ रेड मारी. यह घोटाला 100 करोड़ से अधिक का माना जा रहा है. यह घोटाला रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के सहारे किया गया है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ED ने पटना समेत देश के तीन शहरों के पांच लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. बिहार की राजधानी पटना और नालंदा के अलावा बेंगलुरु में भी ED की छोपमारी चल रही है. पटना में 3, नालंदा में 1 और बेंगलुरु में 1 स्थान पर रेड पड़ने की सूचना मिल रही है.

बता दें कि रेलवे का यह घोटाला रेलवे में हादसे के बाद घायलों और मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके से मुआवजा हासिल करने से संबंधित है. इस मामले में रेलवे की आपत्ति के बाद शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत में कहा गया था कि बड़े पैमाने पर हादसों में फर्जी मौतों के नाम पर मुआवजे का दावा किया गया था. इस मामले में कई न्यायिक अधिकारियों, वकीलों और सरकारी कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर उड़ाने वाला पायलट सस्पेंड, जानें वजह

इस मामले में पटना में सीबीआई की टीम ने आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी समेत कुछ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन न्यायमूर्ति रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति उदय यू. ललित की पीठ के निर्देश पर सीबीआइ ने यह मामला दर्ज किया था. यह मामला वर्ष 2015-2018 के बीच का है. सूत्रों की माने तो एक-एक व्यक्ति के नाम पर चार-चार बार धन की उगाही की गई थी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news