Bageshwar Dham Dhirendra Krishn Shastri: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी दिनों से चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बीच बागेश्वर धाम महाराज पटना पधार रहे हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से पटना में उनके कार्यक्रम को लेकर कयास लगाए जा रहे थे.
मध्य प्रदेश के रहने वाले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को भगवान हनुमान का अवतार माना जाता है. पूरे देश में वो अपने चमत्कार के लिए जाने जाते हैं.
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर तथा पुजारी हैं.
बागेश्वर धाम महाराज अपने भक्तों की सभी समस्याओं को एक कागज में लिखकर उसका उपाय बताते हैं.
देश के कोने -कोने से श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए छतरपुर जाते हैं और अपनी समस्याओं के निवारण के लिए अर्जी लगाते हैं.
कहा जाता है कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री पर बालाजी हनुमान की असीम कृपा है जिसके चलते उन्हें कई सिद्धियां प्राप्त हुई हैं.
बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मात्र 12 वर्ष की आयु में ही प्रवचन देना शुरू किया था.
बागेश्वर धाम दरबार में हर मंगलवार और शनिवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई पड़ती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़