Historical Places of Bihar: बिहार में अनेक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल हैं. ये स्थल न केवल भारत में प्रसिद्ध हैं बल्कि विश्व भर में भी. राजगीर, नालंदा जैसे कई स्थल विश्व में मशहूर हैं. आज हम आपको बिहार के 10 प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों के बारे में बता रहे हैं. जिन्हें जानकर आप भी इन्हें देखने का प्लान बना सकते हैं.
बोधगया बिहार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण और पवित्र जगह है. यहां जाने वाले लोगों के लिए खासतौर पर बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए विशेष महत्व है. इसी स्थान पर गौतम बुद्ध ने ज्ञान की प्राप्ति की थी. यह स्थान यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में भी है.
रोहतासगढ़ दुर्ग या रोहतास फोर्ट बिहार के रोहतास जिले में स्थित एक प्राचीन फोर्ट है. इस किले का निर्माण अयोध्या के सूर्यवंशी राजा त्रिशंकु के पौत्र व राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश ने कराया था. यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें.
बिहार में राजनगर पैलेस है, जो बिहार का सबसे प्राचीन और प्रसिद्ध पैलेस में से एक है. इसे बिहार के महाराजा रामेश्वर सिंह ने बनवाया था. आज भी यहां हर महीने लाखों पर्यटक आते हैं.
आपको यह शायद मालूम हो, अगर नहीं तो बता दें कि विश्व का सबसे प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा में ही है, जिसे नालंदा विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता है. यहां आज भी बौद्ध धर्म के लोग शिक्षा प्राप्त करने आते हैं.
वैशाली बिहार का एक छोटा सा जिला है, लेकिन यहां बौद्ध जैन और हिन्दू धर्म के अनुयायियों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है. कहा जाता है कि इस जगह का नाम महाभारत काल से संबंधित है.
बिहार की धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों में पावापुरी बहुत महत्वपूर्ण है. यह कभी महाजनपद की संयुक्त राजधानी थी. कहा जाता है कि यह वही स्थान है जहां भगवान महावीर का 500 ईसा पूर्व में दफनाया गया था.
बिहार की राजधानी में स्थित गोलघर बिहार के लिए एक महत्वपूर्ण और प्राचीन स्थान है. प्राचीन काल में इस गोलघर में अनाज सूचित किया जाता था और किसी अकाल के समय में यहां अनाज गरीबों के बीच बांटा जाता था.
बिहार के सासाराम में स्थित शेर शाह सूरी का मकबरा एक प्राचीन और महत्वपूर्ण स्थान है. यह मकबरा लगभग 1545 के दौरान बनाया गया था. इसे भारतीय-इस्लामी वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण माना जाता है. यह झील के बीच में स्थित है.
बिहार के जहानाबाद में स्थित बराबर गुफाएं मौर्य काल से जुड़े हैं. यह चट्टानों को काटकर बनाई गई सबसे प्राचीन गुफाएं में से एक हैं. इन गुफाओं में अशोक के शिलालेखों को देखा जा सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़