Republic Day: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया है. सुबह 9 बजे राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. समारोह में गांधी मैदान के पश्चिमी गेट नंबर 01 (एसबीआई के सामने) राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री की एंट्री होगी. इसके अलावा, अन्य विशिष्ट अतिथियों की एंट्री गांधी मैदान गेट नंबर 10 से होगी और वाहन चालक गेट नंबर 10 के बाएं और दाहिने पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे.
गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम में मीडिया वालों का प्रवेश रिजर्व बैंक/जिला और सत्र न्यायाधीश निवास के सामने बने गांधी मैदान के गेट नंबर 09 से होगा और उसी के पास में वे वाहन पार्क कर सकेंगे.
इसके अलावा, गणतंत्र दिवस समारोह में महिलाओं की एंट्री गांधी मैदान में गेट नंबर 12 और 13 से कराई जाएगी.
वहीं, गांधी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यार्थियों को गेट नंबर 02/03/04 से अंदर जाने दिया जाएगा.
गणतंत्र दिवस समारोह के दिन आम आदमी गांधी मैदान में गेट नंबर 06 और 07 से गांधी मैदान में प्रवेश कर सकेंगे.
वहीं, दो पहिया वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के सामने सड़क के किनारे पार्किंग में कराई जाएगी. (इनपुट - सन्नी कुमार)
ट्रेन्डिंग फोटोज़