Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2614039
photoDetails0hindi

Vaishali News: गणतंत्र दिवस के मौके पर वैशाली को दहलाने की साजिश तो नहीं थी? 7 जिंदा बम बरामद

वैशाली जिले के महनार प्रखंड के करनौती पंचायत में सात जिंदा बम मिलने से हड़कंप मच गया. आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह बम दहशत फैलाने और गणतंत्र दिवस के मौके पर किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है. फिलहाल  पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाकर सभी बमों को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज किया और जांच शुरू कर दी है.

Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

1/6
Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

वैशाली जिले के महनार प्रखंड स्थित करनौती पंचायत में बुधवार को एक बड़ी घटना घटी. यहां स्थानीय लोगों को सात जिंदा बम मिले, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. यह बम शेखपुरा करनौती इलाके में मिले, जो एक गंभीर घटना थी.

Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

2/6
Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत पुलिस को सूचना देने पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सुरक्षा के लिए बम डिस्पोजल स्क्वाड को बुलाया. बम डिस्पोजल टीम ने सभी बमों को सही तरीके से डिफ्यूज किया. इस काम में किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुआ.

Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

3/6
Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

इसके बाद सभी बमों को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए स्थानीय थाने ले जाया गया. पुलिस अब इस मामले में गहनता से जांच कर रही है. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि ये बम आखिर कैसे यहां पहुंचे और इन्हें किसने रखा.

Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

4/6
Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि उनकी सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही, पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

5/6
Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना बहुत गंभीर है, और उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि इलाके में इस तरह की घटनाएं न हों. जांच में कई पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है, ताकि सही जानकारी सामने आ सके.

Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

6/6
Bomb in Karanauti Panchayat located in Mahanar block of Vaishali district

हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बम किसने रखे और इस घटना के पीछे किसका हाथ है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस पर कोई ठोस जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है.