Bihar News: बिहार में साइबर अपराधियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस भी इसे लेकर अब सक्रिय है, जिसका प्रभाव भी दिखने लगा है. राज्य में 44 साइबर थाने खोले गए हैं.
Trending Photos
पटना: बिहार में साइबर अपराधियों का दायरा बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस भी इसे लेकर अब सक्रिय है, जिसका प्रभाव भी दिखने लगा है. राज्य में 44 साइबर थाने खोले गए हैं. जिसके बाद साइबर अपराधों की संख्या भी बढ़ती नजर आ रही है. वैसे, तो प्रदेश में आमतौर पर सभी जिलों से साइबर अपराध के मामले सामने आते हैं, लेकिन नालंदा और नवादा में इन अपराधियों की जड़ें अधिक गहरी होती जा रही हैं.
आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में साइबर अपराध के आरोप में 200 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें सबसे अधिक 50 लोग नालंदा जिले से गिरफ्तार हुए हैं तो 26 लोग नवादा जिले से गिरफ्तार हुए हैं.
बताया जाता है कि आर्थिक अपराध इकाई के नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के हेल्प लाइन नंबर पर फरवरी से अब तक 6.48 लाख से अधिक शिकायत आ चुकी है. जबकि इसकी मदद से 1543 प्राथमिकी दर्ज की गई है. साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरे प्रदेश में 44 साइबर थाने खोले गए हैं. इन सभी थानों में 1800 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढे़ं- Assembly Election Result: कांग्रेस ने सत्ता में रहते पिछला विधानसभा चुनाव कब जीता था? BJP ने इसे आदत बना लिया
इसके अलावा, साइबर अपराधियों के चंगुल में जाने से 29 करोड़ 1 लाख रुपए से ज्यादा राशि को बचाया गया है. साइबर अपराध से जुड़े सात हजार से अधिक मोबाइल फोनों को ब्लॉक कर दिया गया है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Bihar News: टिकट विवाद को लेकर टीटीई ने यात्री को चलती ट्रेन से दिया धक्का! युवक की हालत गंभीर
यह भी पढ़ें- Bihar Board10th & 12th Datesheet Out: बिहार बोर्ड इंटर और मैट्रिक की डेटशीट जारी, एक क्लिक में करें डाउनलोड