वैशाली में दोस्त बने दुश्मन, 30 हजार रुपये के लिए उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1481696

वैशाली में दोस्त बने दुश्मन, 30 हजार रुपये के लिए उतारा मौत के घाट

मृतक नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला नखास चौक निवासी देवधारी सिंह का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार बताया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी मनीष ने धीरज से 30 हजार रुपये कर्ज लिया था.

वैशाली में दोस्त बने दुश्मन, 30 हजार रुपये के लिए उतारा मौत के घाट

पटना: वैशाली में तीन दोस्तों ने अपने ही एक दोस्त की हत्या कर गंडक नदी में फेंक दिया. दरअसल, मृतक दोस्त ने अपने अन्य तीन दोस्त से करीब 30 हजार रुपये कर्ज पर ले रखे थे. समय पर रुपये नहीं चुकाने को लेकर दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी और शव नदी में फेंक दिया. हालांकि की घटना के जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही SDRF की टीम शव की खोजबीन के लिए गंडक नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. फिलहाल शव का अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है.

क्या है पूरा मामला
मृतक नगर थाना क्षेत्र के अंदर किला नखास चौक निवासी देवधारी सिंह का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार बताया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी मनीष ने धीरज से 30 हजार रुपये कर्ज लिया था जो धीरज को घर में बुलाकर तीन दोस्तों ने गंडक नदी के उस पार पैसा देने के लिए बुलाकर साथ नाव से ले गया था. तभी उसके साथ तीनों दोस्त ने मारपीट करने लगा जिसकी जानकारी मृतक धीरज ने अपने भाई को फोन पर दिया. इसी बीच उसकी मोबाइल बंद हो गया. जैसे ही मृतक के भाई नदी किनारे पहुंचा तो तीन दोस्त लौट कर नाव से आ रहा है जिसमें उसका भाई नही था. नाव पर खून के छीटे पड़े थे. तभी उसे शंका हुआ कि उसके भाई को हत्या कर नदी में फेंक दिया है.

आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हालांकि घटना के तुरंत बाद ही आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया और साथ में शव गंगा नदी में खोजने लगे. वैसे ही घटना की भनक लगते ही पुलिस ने एक आरोपी मनीष को पकड़ लिया और पूछताछ कर रही हैं. मृतक धीरज पांच भाईयों में सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई अमरजीत पुलिस को बताया कि कर्ज की पैसा को लेकर मनीष व इसके दो सहयोगी मित्र ने उसे घर से बुलाकर पैसा देने के लिए नदी उस पार ले जा रहा था तभी बीच नदी में ही उसके भाई के साथ तीनों ने मारपीट कर नदी में शव फेंक दिया है. हालांकि घटना से महज 24 घंटे बीत चुके है शव अभी तक नहीं मिल पाया है.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
इस संबंध में नगर थाने के पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा मृतक से 30 हजार रुपये कर्जा लिया गया था. मौज मस्ती करने के बहाने तीनों दोस्त अपने दोस्त को नाव से बीच नदी में ले गए और धीरज की हत्या कर दी. तीनों में आरोपियों में से मुख्य आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य दोस्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं. हत्या के बाद भाई उग्र लोगों ने कई दुकानों में की तोड़फोड़ सड़क पर हंगामा किया.

इनपुट- रवि मिश्रा

ये भी पढ़िए- हजारीबाग बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, समाहरणालय में संचालित है कई सरकारी दफ्तर

Trending news