Bihar News: फुलवारी शरीफ थाना कैंपस में एक युवक ने शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की. स्थानीय पुलिस कर्मी ने आग बुझाकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
Trending Photos
दानापुर: Bihar News: बिहार के दानापुर के फुलवारी शरीफ थाना के पास मंगलवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. जहां एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की. घटना के दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल साहस दिखाते हुए आग बुझाई और घायल युवक को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की पहचान औरंगाबाद निवासी मोहम्मद नसीम के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि मोहम्मद नसीम का फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के भुसौला दानापुर की रहने वाली अपनी पत्नी से जुड़े विवाद को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कार्रवाई में देरी से नाराज होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की.
इस घटना ने थाना परिसर में हड़कंप मचा दिया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत आग बुझाने के बाद स्थिति को संभाला और नसीम को पहले पटना एम्स ले जाया गया. जहां मरीज की गंभीरता को देखते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा के PMCH रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. FSL की टीम को भी बुलाया गया है.
फुलवारी शरीफ अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि औरंगाबाद के रहने वाले मो नसीम पारिवारिक डिप्रेशन में ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा लिया है. इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है और FSL की टीम जांच कार्य कर रही हैं. इस घटना के बाद नसीम की शिकायत पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इसके साथ ही आत्मदाह जैसे कदम उठाने से बचने और कानूनी प्रक्रियाओं पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है.
इनपुट- इश्तेयाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!