PACS Election: पैक्स चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी, आज ही होगी वोटों की गिनती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2531566

PACS Election: पैक्स चुनाव के पहले चरण में वोटिंग जारी, आज ही होगी वोटों की गिनती

Bihar PACS Election: पैक्स चुनाव में चुनाव आयोग ने जिलाधिकारी को संपूर्ण अधिकार दिए हैं. हालांकि, कंट्रोल रूम पटना में बनाया गया है. इस चुनाव में मतदान के दिन ही मतगणना होगी.

प्रतीकात्मक

Bihar PACS Election: पैक्स चुनाव में पहले चरण में आज यानी मंगलवार (26 नवंबर) को मतदान हो रहा है. इस चरण में राज्य के सभी जिलों में चिह्नित पैक्सों में मतदान कराया जा रहा ह. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है और शाम साढ़े चार बजे तक वोट डाले जाएंगे. वहीं बिहार राज्य चुनाव प्राधिकार ने लखीसराय, मुंगेर और जमुई के उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही वोट डालने का समय निर्धारित किया है. मतदान के दिन ही मतगणना होगी. जहां मतदान के दिन मतगणना नहीं होगी, वहां अगले दिन मतगणना कराई जाएगी.  

पश्चिम चम्पारण में नरकटियागंज नौतन और भीतहा में पैक्स चुनाव का आज मतदान हो रहा है. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. नौतन में 57 बूथ बनाये गए हैं. तो वंही नरकटियागंज में 19 पैक्स के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गई है. डीएम ने बताया कि जिस तरह से लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरिके से सम्पन्न हुआ है, उसी तरह से यह चुनाव भी शांतिपूर्ण सम्पन्न होगा. इसके लिए सभी तैयारी की गई है. कही भी किसी मतदाता को कोई परेशानी होती है तो वह बेझिझक कंट्रोल रूम सहित मुझे फोन करके जानकारी दे सकता है. असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस बल को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार को सुधारने कोई मंगल ग्रह से नहीं आएगा- प्रशांत किशोर

बता दें कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने इसके संबंध में निर्णय लेने का अधिकार सभी जिलाधिकारी को दिया है. हालांकि प्राधिकारी इसकी मॉनिटरिंग जरूर कर रहा है. इसके लिए पटना में कंट्रोल रूम बनाया गया है. यहां दो शिफ्ट में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त सशस्त्र बल तैनात रहेंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news