Latehar Encounter: लातेहार में पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़, हथियार छोड़कर भागे उग्रवादी, सर्च ऑपरेशन जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2531387

Latehar Encounter: लातेहार में पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़, हथियार छोड़कर भागे उग्रवादी, सर्च ऑपरेशन जारी

Latehar News: लातेहार एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

प्रतीकात्मक

Latehar Encounter: झारखंड के लातेहार में सोमवार (25 नवंबर) की देर रात पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. घटना मनिका थाना क्षेत्र के सिकित-बंदुआ के बीच हुई. इस मुठभेड़ में रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए उग्रवादी जंगल की ओर भागने में सफल रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. एसपी कुमार गौरव ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. दरअसल, लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका और हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित सिकित-बंदुआ गांव के बीच जंगली इलाके में कुछ उग्रवादी डेरा जमाए हुए हैं और किसी हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.

सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी की गई . इधर, जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग शुरू कर दी. खुद को कमजोर पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकले . इस बीच, जब पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां कुछ हथियार मिलने की भी सूचना है.

ये भी पढ़ें- बेतिया में देर रात दो युवकों पर चाकू से हमला, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

बताया जाता है कि उग्रवादी अपने हथियार छोड़कर भाग गए पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.इस बीच, लातेहार एसपी कुमार गौरव ने इस संबंध में घटना की पुष्टि की है . उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि मुठभेड़ हुई है पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी .

रिपोर्ट- संजीव

Trending news