Kodha Gang News: कोढ़ा के जुराबगंज में पुलिस अधीक्षक ने जनसंवाद कार्यक्रम किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपराध छोड़ने और मुख्यधारा से जुड़ने का संदेश दिया. दरअसल, यह गांव, जो कभी 'कोढ़ा गैंग' के नाम से कुख्यात था, अब बदलाव की ओर बढ़ने के लिए तैयार है.
Trending Photos
Katihar News: कटिहार जिले के कोढ़ा गैंग के लिए प्रचलित जुराबगंज गांव में एसपी वैभव शर्मा 15 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को पहुंचे. जुराबगंज पंचायत भवन में पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के सामने कई महत्वपूर्ण समस्याएं रखी. इस पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि निर्दोष लोग किसी भी तरह परेशान न हों. 90 फीसदी लोग सही होते हैं और 10 फीसदी दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने लोगों को आपराधिक गतिविधियों को छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का आह्वान किया. यह गांव, जो कभी 'कोढ़ा गैंग' के नाम से कुख्यात था, अब बदलाव की ओर बढ़ने के लिए तैयार है. जनसंवाद के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक के सामने कई महत्वपूर्ण समस्याएं रखी. जाति प्रमाण पत्र न बनने के कारण गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं. आचरण प्रमाण पत्र न मिलने से पढ़े-लिखे युवा सरकारी सेवाओं में जाने से वंचित हो रहे हैं.
लोगों ने एसपी से स्थानीय स्तर पर रोजगार की कमी और बाहरी लोगों को रोजगार देने की शिकायत. छोटे व्यवसाय जैसे कैटरिंग, रिक्शा चलाना, और दुकानदारी में लगे लोगों को पुलिस की तरफ से बेवजह परेशान किए जाने का आरोप लगाया.
पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि निर्दोष लोग किसी भी तरह परेशान न हों. उन्होंने सभी से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहयोग करने की अपील की.
यह भी पढ़ें:अब क्लियर हो गया वर्दी में नहीं दिखेगा ये IPS, शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर
दरअसल, जुराबगंज गांव, जो अपने आपराधिक इतिहास के लिए जाना जाता था. अब एक नई दिशा में आगे बढ़ने को तैयार है. पुलिस प्रशासन की यह कोशिश है कि ग्रामीण अपराध से दूर होकर रोजगार और शिक्षा की ओर कदम बढ़ाएं.
रिपोर्ट:रंजन कुमार
यह भी पढ़ें:6:30 पर हमला किया, 7:30 पर मौत हो गई, 3 घंटे में आरोपी कुनकुन और शिखा देवी गिरफ्तार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!