Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2603197
photoDetails0hindi

IPS Shivdeep Lande: अब क्लियर हो गया वर्दी में नहीं दिखेगा ये IPS, शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर

आईपीएस शिवदीप लांडे अब से वर्दी में नहीं दिखाई देंगे. इसकी वजह है कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से 15 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को जारी अधिसूचना इसकी जनकारी दी गई.

शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर

1/6
शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर

आईपीएस शिवदीप लांडे अब से वर्दी में नहीं दिखाई देंगे. इसकी वजह है कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से 15 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को जारी अधिसूचना इसकी जनकारी दी गई. 

लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया

2/6
लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया

अधिसूचना में कहा गया कि पटना में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के आईजी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामन राव लांडे का इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने स्वीकार कर लिया है. 

बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी

3/6
बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी

बिहार कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी लांडे ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 19 सितंबर 2024 को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. अपने कार्यकाल के दौरान लांडे ने पटना, अररिया, पूर्णिया और मुंगेर में पुलिस अधीक्षक समेत कई पदों पर काम किया हैं.

कौन हैं शिवदीप लांडे, जानिए

4/6
कौन हैं शिवदीप लांडे, जानिए

शिवदीप वामनराव लांडे बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी रहे. महाराष्ट्र के मूल निवासी लांडे हैं. साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी को पूर्णिया रेंज में महानिरीक्षक (IG) के पद पर तैनात किया गया था. IPS शिवदीप लांडे ईमानदार अधिकारी माने जाते हैं. 

पटना के सिटी एसपी के पद पर भी रहे हैं लांडे

5/6
पटना के सिटी एसपी के पद पर भी रहे हैं लांडे

वह पटना के सिटी एसपी के पद पर भी रहे हैं. उनका अररिया के एसपी के रूप में उनका कार्यकाल भी शानदार रहा. आईजी के पद पर पदोन्नत होने से पहले लांडे कोसी रेंज के डीआईजी के पद पर कार्यरत थे.

सोशल मीडिया पर शेयर किया था इस्तीफे की जानकारी

6/6
सोशल मीडिया पर शेयर किया था इस्तीफे की जानकारी

शिवदीप लांडे ने पद से अपने इस्तीफे की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. अपने पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उन्होंने लगभग 18 वर्षों तक राज्य की सेवा की और हमेशा अपनी नौकरी को प्राथमिकता दी. उन्होंने अपनी भावुक पोस्ट में कहा था कि मैंने आईपीएस से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन मैं बिहार में ही रहूंगा, क्योंकि यह मेरी 'कर्मभूमि' है.