Pawan Singh: पवन सिंह उठाएंगे मृत युवक की बेटियों की शादी का खर्च, औरंगाबाद में लिया संकल्प
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2603049

Pawan Singh: पवन सिंह उठाएंगे मृत युवक की बेटियों की शादी का खर्च, औरंगाबाद में लिया संकल्प

Pawan Singh: औरंगाबाद पहुंचे पवन सिंह ने मृतक प्रिंस के परिजनों से मुलाकात करके मृतक के दोनों बेटियों की शादी का खर्च उठाने का संकल्प लिया.

 पवन सिंह

औरंगाबाद: पावर स्टार पवन सिंह आज औरंगाबाद के ओबरा पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक प्रिंस के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया. पवन सिंह के पहुंचते ही परिजन रोने बिलखने लगे और उनसे हत्याकांड से जुड़े सभी दोषियों को कठोर और सख्त सजा दिलवाने की मांग की. परिजनों की चीत्कार सुन पवन सिंह भी भावुक हो गए और मृतक के घर की दोनों बच्चियों की शादी कराए जाने का सारा खर्च वहन करने का संकल्प लिया.

इधर औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह भी मृतक प्रिंस के घर पहुंचे. जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर उन्हें धैर्य रखने की सलाह दी और अपराधियों को सजा दिलाने को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात की. पूर्व सांसद ने कहा कि ओबरा की पुलिस अगर समय रहते इस मामले में गंभीर होती तो निश्चित तौर पर इस हत्या को रोका जा सकता था. उन्होंने कहा कि ये मामला पूरी तरह से रंगदारी से जुड़ा हुआ है और सितंबर से ही इसे लेकर ओबरा थाने में 3 से 4 बार प्रिंस और उसके परिजनों द्वारा शिकायत भी दर्ज करवाई गयी है. लेकिन अफसोस है कि ओबरा थाने में मामला तब दर्ज हुआ जब प्रिंस को मार डाला गया.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड में इस महीने से शुरू होंगी चार नई कोयला खदानें, जल्द नौ अन्य होंगी ऑपरेशनल

बता दें कि 10 जनवरी को खुदवां थाना के लसडा मोड़ के पास 30 से 40 लोगो ने लाठी डंडों से पिट पीटकर प्रिंस की उस वक्त हत्या कर दी थी जब वह फुटबॉल मैच देखकर अपने घर वापस लौट रहा था. अब हत्या के इस मामले ने पूरी तरह से तूल पकड़ लिया है और पूरे जिले में इस हत्या की चर्चा जोरों पर है. सबके मन मे बस यही सवाल है कि लोग एक दूसरे के खून के प्यासे क्यों हो चुके हैं और बात बात में हत्या किए जाने का सिलसिला आखिर कब खत्म होगा.

इनपुट- मनीष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news