BSEB Bihar Board 12th Admit Card News: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी. 2025 की सैद्धांतिक परीक्षा 1 फरवरी से होगी. परीक्षा 15 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. सैद्धांतिक परीक्षा में लगभग 12 लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा एक से 15 फरवरी तक निर्धारित परीक्षा केंद्र पर आयोजित की जाएगी.
Trending Photos
BSEB Bihar Board 12th Admit Card: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए BSEB 12वीं एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिट कार्ड 2025 अब उपलब्ध हैं. इन्हें सीधे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline.com से डाउनलोड किया जा सकता है.
हालांकि, इसमें एक दिक्कत है. शुरुआत में स्कूल के 31 जनवरी तक अपने स्कूल यूजर आईडी और पासवर्ड का यूज करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं. उन्हें संबंधित छात्रों को वितरित करने से पहले विवरणों की जांच करनी होगी और उस पर हस्ताक्षर और मुहर लगवानी होगी.
छात्र परीक्षा में बैठने से पहले अपने संबंधित स्कूलों से अपना कक्षा 12 एडमिट कार्ड 2025 बीएसईबी प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें अपना बीएसईबी 12वीं एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर लाना होगा क्योंकि इसके बिना उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें बीएसईबी इंटर एडमिट कार्ड पर सूचीबद्ध नाम, रोल नंबर, पाठ्यक्रम और परीक्षा केंद्र की जानकारी अवश्य जांचनी चाहिए.
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 12 फरवरी के बीच दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे के बीच और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. इसमें 15 मिनट का पढ़ने का समय शामिल है जो छात्रों को प्रदान किया जाएगा. उन्हें पास घोषित होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. अधिक जानकारी के लिए, कोई भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकता है.
यह भी पढ़ें:आ गई वो घटी!आज CM नीतीश देंगे खगड़ियावालों को 430 करोड़ तोहफा,जानें क्या क्या मिलेगा
एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, जानिए
- स्कूल अधिकारी इन चरणों का पालन करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
- उन्हें आधिकारिक वेबसाइट: seniorsecondary.biharboardonline.com पर जाना चाहिए.
- होमपेज पर बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) एडमिट कार्ड 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले चरण में आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें, जैसे कि स्कूल यूजर आईडी नंबर और पासवर्ड.
- बीएसईबी कक्षा 12 एडमिट कार्ड 2025 देखने के लिए सबमिट विकल्प पर क्लिक करें
- यह स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे देखें और डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें:अब क्लियर हो गया वर्दी में नहीं दिखेगा ये IPS, शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!