Banka School Band: 16 से 27 जनवरी की तारीख नोट कर लीजिए, बांका में स्कूल बंद, डीएम का आदेश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2603261

Banka School Band: 16 से 27 जनवरी की तारीख नोट कर लीजिए, बांका में स्कूल बंद, डीएम का आदेश

Banka School Closed: बांका में डीएम ने सर्दी की वजह से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. डीएम ने जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 8वीं क्लास तक बंद करने को कहा है.

बांका में स्कूल बंद, ठंड बना वजह

School Closed in Banka: बिहार में भयंकर ठंड का प्रकोप जा रही है. करीब-करीब हर जिले के स्कूल को अभी बंद किया गया है. वहीं, बांका में भी 8वीं तक के सभी स्कूल बंद किए गए थे. हालांकि, बांका में बढ़ती सर्दी और कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूल को आगे भी बंद करने का फैसला लिया है. न्यायालय जिला दण्डाधिकारी बांका ने आदेश जारी किया है कि जिले सभी 8वीं तक के स्कूल 27 जनवरी तक बंद रहेंगे.

बांका के डीएम अंशुल कुमार, भा०प्र०से० जिला दण्डाधिकारी, बांका भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत बांका जिला के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों और कोचिंग संस्थान समेत) में क्लास 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 17/01/2025 तक प्रतिबंध लगाया है. 

डीएम की तरफ से जारी आदेश में आगे कहा गया है कि क्लास 8 के ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट के बीच संचालित की जा सकती है. प्री-बोर्ड/ बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं/परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा. यह आदेश दिनांक 16/01/2025 से लागू होगा और 17/01/2025 तक प्रभावी रहेगा.

यह भी पढ़ें:अब क्लियर हो गया वर्दी में नहीं दिखेगा ये IPS, शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर

वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बांका जिला में अधिक ठंड और विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसको लेकर 16 जनवरी से 27 जनवरी तक बंद करने का अनुमान है.

रिपोर्ट: बीरेंद्र सिन्हा

यह भी पढ़ें:जुराबगंज गांव की पहचान बना 'कोढ़ा गैंग', एसपी वैभव शर्मा ने दिया ये खास संदेश

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news