Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में ठंड का सितम जारी है. राज्य के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किया जा रहा है. बढ़ती ठंड की कहर से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 14 जनवरी से मौसम में हुए बदलाव अभी भी जारी है. राज्य के अधिकांश जिलों में सुबह के समय घने कोहरे के बाद धूप नहीं निकल रही है, जिससे दिन का न्यूनतम तापमान लगातार गिरता जा रहा है. लोगों को बढ़ती ठंड से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. घना कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है, जिससे राहगीरों को बहुत मुश्किलें होती हैं.
15 जनवरी को भी दिन के न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रही. बीते दिन रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आस पास दर्ज किया गया, आज भी कड़ाके की ठंड का असर बना हुआ है.
चक्रवाती परिसंचरण पंजाब और उसके आस पास के क्षेत्रों में स्थित है. मौसम विभाग के मुताबिक, इसके प्रभाव से शुक्रवार से न्यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट आने के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के अधिकांश जिलों में आंशिक बादल और पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहेगी. पटना सहित कई जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बनी रहेगी.
13 जनवरी को पटना का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस था, लेकिन 15 जनवरी को राजधानी का न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी पिछले दो दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रिकॉर्ड हुई है.
बता दें कि राज्य के विभिन्न जिलों में बढ़ते ठंड की कहर को देखते हुए डीएम द्वारा 18 जनवरी तक कई स्कूलों को बंद कर दिया है. इसके साथ ही लोगों को कम से कम बाहर निकलने के निर्देश जारी किया गया है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. (इनपुट - सन्नी कुमार, राज किशोर)
ट्रेन्डिंग फोटोज़