Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2603450
photoDetails0hindi

Who was Sudip Pandey: कौन थे सुदीप पांडे? जिनका हार्ट अटैक से हुआ निधन, भोजपुरी से था कनेक्शन

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चहेते एक्ट्रर सुदीप पांडे का निधन हो गया. बताया जाता है कि 30 साल के इस एक्टर का 15 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. युवा स्टार के अचानक निधन से उनके प्रशंसक और चाहने वाले गहरे दुख में हैं.

एक्ट्रर सुदीप पांडे का निधन

1/5
एक्ट्रर सुदीप पांडे का निधन

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चहेते एक्ट्रर सुदीप पांडे का निधन हो गया. बताया जाता है कि 30 साल के इस एक्टर का 15 जनवरी, 2025 दिन बुधवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. युवा स्टार के अचानक निधन से उनके प्रशंसक और चाहने वाले गहरे दुख में हैं.

कौन थे सुदीप पांडे, जानिए

2/5
कौन थे सुदीप पांडे, जानिए

सुदीप पांडे एक्टर थे. उन्होंने ने साल 2007 में भोजपुरी फिल्म भोजपुरिया भैया से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. प्यार में, बलवा और धरती जैसी कई फिल्मों में काम करके सुदीप पांडे धीरे-धीरे एक एक्शन स्टार और दिलों की धड़कन के रूप में फेसम हुए.

वी फॉर विक्टर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की

3/5
वी फॉर विक्टर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की

साल 2019 में सुदीप पांडे ने वी फॉर विक्टर के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. वर्तमान में वह भोजपुरी फिल्म पारो पटना वाली के दूसरे पार्ट पर काम कर रहे थे.

सुदीप पांडे बिहार पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर भी थे

4/5
सुदीप पांडे बिहार पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर भी थे

सुदीप पांडे बिहार पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर भी थे. उन्होंने राज्य की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सदस्य होने के साथ-साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे. 

सुदीप पांडे ने कॉर्पोरेट करियर छोड़ दिया

5/5
सुदीप पांडे ने कॉर्पोरेट करियर छोड़ दिया

हालांकि, सुदीप पांडे शोबिज में अपना करियर बनाने के लिए अपना कॉर्पोरेट करियर छोड़ दिया. सुदीप पांडे को इंस्टाग्राम पर 3,600 लोग फॉलो करते हैं और उन्होंने आखिरी बार 4 नवंबर को पोस्ट किया था.