4 दोस्तों ने पहले की दारू पार्टी, फिर दोस्त ने ही 3 पर चढ़ा दी बोलेरो, 1 की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2603326

4 दोस्तों ने पहले की दारू पार्टी, फिर दोस्त ने ही 3 पर चढ़ा दी बोलेरो, 1 की मौत

East Champaran: मृतक पूर्व में कोटवा पंचायत के वार्ड नंबर एक का वार्ड सदस्य था. घटना के बाद बोलोरो लेकर चुटुन घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. पुलिस मामले में घायलों की निशानदेही पर कोटवा गांव निवासी विनोद पटेल को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

बिहार की खबरें (File Photo)

Motihari News: मोतिहारी के ग्रामीण इलाकों में आर्केस्ट्रा खूब फल फूल रहा है. शादी विवाह हो या पार्टी फंक्शन यहां पर बार-बाला के डांस को खूब पसंद किया जाता है पर कभी कभी इस आर्केस्ट्रा के पीछे हत्या जैसी जघन्य अपराध भी हो जाता है. मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र के कोटवा पश्चिम टोला के समीप बोलेरो से कुचलकर एक आर्केस्ट्रा संचालक की हत्या कर दिया गया. हत्या के घटना में घायल हुए दोनों दोस्तों के फर्द बयान पर कोटवा थाना में एफआईआर दर्ज कर लिया है. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक आर्केस्ट्रा संचालक दिनेश पासवान अपने तीन सहयोगियों भाग्यनारायन उर्फ साधु यादव वीरेंद्र कुमार पटेल और चुटुन कुमार के साथ शंकर सरैया के एक घर में शराब पार्टी किया. शराब पार्टी के बाद बोलेरो से दिनेश पासवान और चुटुन कुमार और मोटरसाइकिल से वीरेन्द्र पटेल और साधु यादव आर्केस्ट्रा के कार्यालय तक गए. जहां से मृतक दिनेश पासवान को वीरेंद्र पटेल और साधु यादव एक बाइक पर लेकर उनके आर्केस्ट्रा केंद्र से उनके घर छोड़ने निकला था. 

वहीं, चौथा दोस्त चुटुन इसी क्रम में सिल्वर रंग के बोलोरो से पीछा कर तीनों दोस्तों को रौंद दिया. जिसमें दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. साधु यादव और वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. कयास लगाया जा रहा है कि जब बोलेरो में दिनेश पासवान और चालक चुटुन थे, तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद नशे में धुत्त बोलेरो चालक चुटुन ने दिनेश पासवान की हत्या करने का ठान लिया था. 

मृतक की कोटवा पंचायत के वार्ड एक के चिंउटाहा गांव निवासी (35) वर्षीय दिनेश पासवान के रूप में हुई. मृतक कोटवा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 27 के बगल में आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप का डेरा बना रखा था. वह आर्केस्ट्रा संचालन का काम करता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से मृतक का शव बरामद किया. वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. 

यह भी पढ़ें:बिहार बोर्ड 12वीं का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक पर क्लिक कीजिए, तुरंत होगा डाउनलोड

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विनोद पटेल का पुत्र चुटुन पटेल द्वारा बोलोरो चलाया जा रहा था. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि परिजन को शव पोस्टपार्टम कराकर सौंप दिया गया है. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है. विनोद पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ कि जा रही है. आर्केस्ट्रा संचालक की हुई हत्या मामले में मृतक आर्केस्ट्रा संचालक की पत्नी ने हत्यारे बोलेरो चालक के अलावा मोटरसाइकिल सवार दोनों को भी आरोपी बनाया है. मरने वाला हो या मारने वाला या फिर घायल होने वाला सभी आर्केस्ट्रा से जुड़े हैं. लिहाजा कोटवा पुलिस तमाम बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है.

रिपोर्ट: पंकज कुमार

यह भी पढ़ें:आ गई वो घटी!आज CM नीतीश देंगे खगड़ियावालों को 430 करोड़ तोहफा,जानें क्या क्या मिलेगा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news