Jairam Mahto News: झारखंड में करीब 15 फीसदी से अधिक कुर्मी जाति की भागीदारी है. इस वोटबैंक पर आजसू का मजबूत प्रभाव था. लेकिन इस बार जयराम महतो ने इस वोटबैंक में बड़ी सेंधमारी की है.
Trending Photos
Who is Jairam Mahto: झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हुए 2 दिन बीत चुके हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने फिर से सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया. 28 नवंबर को उनका शपथ ग्रहण होना है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी की इस शर्मनाक हार पर चर्चा अभी तक जारी है. सियासी जानकारों का कहना है कि जेएमएम-कांग्रेस की इस प्रचंड जीत में युवा नेता जयराम महतो का बड़ा हाथ है. जेएलकेएम प्रमुख जयराम महतो ने इस चुनाव में बीजेपी और आजसू के अरमानों पर कैंची चला दिया. इस चुनाव में जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) एक सीट जीत सकी लेकिन कई सीटों पर एनडीए का खेल खराब कर गई. जेएलकेएम के कारण ही आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो भी चुनाव हार गए.
बता दें कि आदिवासी बाहुल्य झारखंड में करीब 15 फीसदी से अधिक कुर्मी जाति की भागीदारी है. आदिवासी के बाद इस सबसे प्रभावशाली जाति के वोटबैंक पर सुदेश महतो की आजसू का मजबूत प्रभाव था. इस वोटबैंक से बीजेपी और आजसू को बड़ी उम्मीद थी. लेकिन सुदेश के सामने कुर्मी पॉलिटिक्स की पिच पर जयराम महतो की चुनौती थी. कुर्मी समुदाय से आने वाले इन दो नेताओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई में इस बार जयराम महतो भारी पड़े. सुदेश महतो की आजसू और जयराम महतो की जेएलकेएम दोनों को सीट भले ही एक-एक मिली हो, लेकिन दोनों के वोट प्रतिशत में काफी अंतर रहा.
ये भी पढ़ें- हेमंत कैबिनेट में होंगे 5 नए चेहरे, पहली कैबिनेट में अहम फैसलों की तैयारी
आजसू का वोट शेयर 3.54 फीसदी रहा, जबकि जेएलकेएम को 6.12 फीसदी वोट मिले. लोगों का तो ये भी कहना है कि अगर जयराम महतो नहीं होते तो चुनाव नतीजे कुछ और भी हो सकते थे. सिल्ली विधानसभा सीट से सुदेश महतो को 23 हजार 867 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर इस सीट पर जेएलकेएम उम्मीदवार को 41 हजार 725 वोट मिले जो जीत-हार के अंतर से कहीं अधिक हैं. इसी तरह से टुंडी विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को 25 हजार 603 वोट से हार का सामना करना पड़ा. इस सीट पर जेएलकेएम उम्मीदवार 44 हजार 464 वोट मिले.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!