Jharkhand BJP: झारखंड में हार के कारण तलाश रही BJP, चिंतन का दौर जारी, JMM-कांग्रेस ने कसा तंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2538654

Jharkhand BJP: झारखंड में हार के कारण तलाश रही BJP, चिंतन का दौर जारी, JMM-कांग्रेस ने कसा तंज

Jharkhand BJP: झारखंड में बीजेपी अब हार के कारण तलाश रही है. बीजेपी कार्यालय में बैठक का दौर दूसरे दिन भी जारी है. वहीं इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. जेएमएम और कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी पर तंज कसा है.

BJP

Jharkhand BJP: झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बीजेपी अब हार के कारणों की तलाश में जुट गई है. बीजेपी कार्यालय में बैठक का दौर दूसरे दिन भी जारी है. कई स्तर पर बैठक हो रही है. हर स्तर पर चुनाव कार्य में लगे नेताओं से समीक्षा की बैठक भी रही है. इन बैठकों में असफलता के कारण तलाशे जा रहे हैं. इन पर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कहा कि राजनीति में ये सब चलता रहता है. हार हुई है तो विश्लेषण कर रहे हैं. इसके बाद फिर से जनता के बीच जाना है और संघर्ष करना है.

उन्होंने कहा कि संघर्ष का कोई विकल्प नहीं. झारखंड की जनता का प्यार वापस पाने के लिए जितना संघर्ष किया जा सकता है, वह करेंगे. वहीं बीजेपी के मंथन पर जेएमएम प्रवक्ता मनोज पांडे ने तंज कसते हुए कहा कि ये उनका अंदरूनी मामला है. लेकिन बीजेपी प्रोपेगेंडा पर चलती है. भाजपा ने धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश की. जिसे जनता स्वीकार नहीं करती है. जनता समझदार है और जनता झूठ के साथ जाना नहीं चाहती.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: हार हो या जीत समीक्षा जरूर होनी चाहिए: भाजपा विधायक नीरा यादव

मनोज पांडे ने कहा कि जब 5 साल आपकी सरकार थी, तब आपने कुछ नहीं किया तो जनता सिर्फ विकास के साथ जाना चाहती है. इस पर कांग्रेस प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा कि चुनाव हारने के बाद कोई अपने ऊपर दोष लेना नहीं चाहता और बीजेपी के लोग भी यही कर रहे हैं. आप इन लोगों ने जनता के लिए कोई काम नहीं किया इसलिए जनता ने इन्हें हराया है किसी का दोष नहीं है. अगर आपने कोई काम किया होता तो जनता आपको जनादेश देती. हर कुछ जनता पर डालने से कुछ नहीं होता.

ये भी पढ़ें- Hemant Soren Cabinet Expansion: 1-2 दिन में हो सकता है हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार!

वहीं बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जो उनका अनुभव रहा होगा, वह उन्होंने साझा किया होगा. जो भी बात थी वह लोगों ने नेतृत्व के सामने रख दी है. कई लोगों ने कहा कि भीतरघात हुआ है. तो कई लोगों ने कहा कि अपनों ने साथ नहीं दिया, लेकिन सभी ने अपनी बात नेतृत्व के सामने रखी है. अब इस पर क्या कार्रवाई करनी है, यह नेतृत्व तय करेगा.

रिपोर्ट- धीरज ठाकुर

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news