दांत से काटा हाथ की नस, पत्नी ने कराया था गिरफ्तार, फूल गए पुलिस के हाथ पांव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2620129

दांत से काटा हाथ की नस, पत्नी ने कराया था गिरफ्तार, फूल गए पुलिस के हाथ पांव

Patna Crime News: दानापुर में शराब के नशे में बंद शख्स ने हाजत में अपने दांत से हाथ की नस काट कर आत्महत्या का प्रयास किया. पुलिस ने आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल में उसका इलाज करवाया.

दानापुर पुलिस स्टेशन

Patna News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर पुलिस थाना के हाजत में बंद शख्स ने आत्महत्या करने का किया प्रयास. शख्स दांत से हाथ का नस काट आत्महत्या का किया प्रयास. पुलिस ने आनन फानन में दानापुर अनुमंडल अस्पताल में कराया इलाज. बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर पत्नी ने ही पुलिस को बुलाकर पति को गिरफ्तार कराया था.

मामला दानापुर थाना क्षेत्र का है. यहां एक पत्नी ने ही अपने पति को शराब के नशे में हंगामा करने के दौरान पुलिस से बुलाकर पकड़वा दिया. पुलिस ने शराबी पति को थाने लाकर हाजत में बंद कर दिया. हाजत में बंद शराब के नशे में शख्स ने अपने जीवन लीला को समाप्त करने के लिए अपने ही दांत से अपने हाथ की नस को काटकर आत्महत्या का प्रयास किया. इसकी जानकारी हाजत में बंद दूसरे शख्स ने पुलिस को दी. 

पुलिस तुरंत हाजत खोलकर हाथ से शख्स के खून गिरता देख पुलिस जीप में बैठाकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टर ने पहले किसी तरह उसके हाथ से गिर रहे ब्लड को रोका, उसके बाद उसे बेहतर इलाज कर वापस थाने भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे शराब के नशे के हालात में जेल भेज दिया. 

यह भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर से चले फेकू! आनंद मोहन को देख BIB बिजेंद्र हो गई टेंशन?

इस संबंध में दानापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि एक पत्नी की तरफ से पति की शिकायत फोन कॉल से की गई थी कि शराब पीकर हंगामा कर रहा है तभी पुलिस गई और उसे शख्स को गिरफ्तार कर थाने ले जाकर हाजत में बंद कर दी. जहां हाजत में अपने हाथ की नस को डांट से काट लिया, जिसका बेहतर इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया है और उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.

रिपोर्ट:इश्तियाक खान

यह भी पढ़ें:उर्वशी रौतेला का भोजपुरिया ठुमका, अक्षरा सिंह के साथ निकला कनेक्शन, वीडियो कमाल

 

Trending news