Nitish Kumar Bihar Visit: सीएम नीतीश कुमार के बिहार दौरे को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. अब इस मामले में कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है.
Trending Photos
पटना: कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 दिसंबर से निकाली जा रही यात्रा और स्मार्ट मीटर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा, "सरकार को इसकी जरूरत क्यों पड़ी कि नीतीश कुमार के यात्रा के लिए अलग से 225 करोड़ का आवंटन किया गया. पहली बार ऐसा हो रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए सरकारी खजाने की लूट हो रही है और उसमें महिलाओं को इकट्ठा किया गया है. मेरा मानना है कि नीतीश कुमार कमजोर और सहम गए हैं कि लोग उनके कार्यक्रम में नहीं आएंगे. इसलिए 225 करोड़ रुपए, करीब 10 करोड़ रुपए से अधिक हर जिले में खर्च होंगे. कई छोटे जिले हैं, वहां पर वो जाते भी नहीं हैं. इसमें सहायिका, सेविका और आशा दीदी जैसे लोगों को बुलाया जाएगा."
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि भीड़ में नीतीश कुमार से लिखित भाषण पढ़वाया जाएगा. अगर वो लिखित भाषण नहीं पढ़ेंगे, तो सबको पता है कि परिवार नियोजन पर उन्होंने कैसे बहकी-बहकी बातें की थी. ऐसे में अगर वह महिलाओं के बीच में ऐसी बहकी-बहकी बातें करेंगे तो हमें लगता है कि यह बहुत ही लज्जा की बात होगी. जनता दल (यूनाइटेड) को इस बात की गारंटी देनी चाहिए कि नीतीश कुमार ने परिवार नियोजन पर जैसी बहकी-बहकी बातें की थी, महिला संवाद में वह वैसी भद्दी और गंदी बात नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार डाक टिकट प्रदर्शनी का समापन, दिलीप जायसवाल हुए शामिल
बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हो रहे बवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "एनडीए सरकार को इसके लिए कमीशन और करोड़ों-अरबों रुपए का टेंडर मिला है. इसलिए वो इसको बंद नहीं करना चाहेग. मैंने पहले भी कहा है कि इससे दोगुनी लूट हो रही है. पहला टेंडर के माध्यम से सरकारी खजाने की और दूसरा स्मार्ट मीटर की बिलिंग को तेज करके जनता का खून चूसा जा रहा है. पहले जिसका बिजली का बिल 300 रुपये आता था, आज उसका बिल 3,000 से 5,000 रुपए आ रहा है. इसके लिए हम आंदोलन करेंगे. नीतीश कुमार के कार्यकाल के सभी बिजली टेंडर की जांच हो, बिजली विभाग के प्रधान सचिवों के संपत्ति की ईडी जांच हो, तो सभी जेल जाएंगे। साथ ही ऊर्जा मंत्री भी जेल जाएंगे.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!