Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2538077
photoDetails0hindi

Natural Hair Removal: शरीर के अनचाहे बालों से हैं परेशान तो इन तरीकों से मिनटों में हटाएं, वैक्‍स की नहीं पड़ेगी जरूरत

Natural Hair Removal Remedies: बहुत से लोग शरीर के अनचाहे बालों से काफी परेशान रहते हैं. वैक्स का दर्द उनसे बर्दाश्त नहीं होता और लेजर ट्रीटमेंट कराना वो अफोर्ड नहीं कर सकते हैं. ऐसे में शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये नेचुरल घरेलू नुस्खे. घर में आसानी से मिलने वाले इन चीजों से आप घर बैठे मिनटों में अपने शरीर के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

नींबू और चीनी

1/6
नींबू और चीनी

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए 2 चम्मच नींबू के रस में 1 चम्मच चीनी और 8 से 9 बूंदें पानी को मिलाएं. फिर इस मिश्रण को गर्म करें, जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए, उसे शरीर के उस भाग पर अप्लाई कर लें, जहां का आपको बाल निकालना हैं. मिश्रण को शरीर पर करीब 20 से 25 मिनट तक रहने दे, फिर पानी से धो लें. 

 

एक्सफोलिएट

2/6
एक्सफोलिएट

बता दें कि चीनी त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, नींबू त्वचा को नेचुरल तरीके से ब्लीच करता है और गर्म चीनी त्वचा के बालों से चिपकती है. जिससे आपके शरीर का अनचाहा बाल नेचुरल तरीके से हट जाता है. 

हल्दी, बेसन और दूध

3/6
हल्दी, बेसन और दूध

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप हल्दी, बेसन और दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 4 से 5 चम्मच बेसन, थोड़ा सा हल्दी और दूध को लेकर सभी का एक न काफी ज्यादा पतला ना ही मोटा मिश्रण बना लेना है. फिर इस पेस्ट को शरीर के अनचाहे बालों वाले भाग में लगा लें और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 15 मिनट के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें. 

 

हल्दी, चावल का आटा और कच्चा दूध

4/6
हल्दी, चावल का आटा और कच्चा दूध

शरीर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप हल्दी, चावल का आटा और कच्चे दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको 4 से 5 चम्मच चावल का आटा, थोड़ा हल्दी और कच्चा दूध को मिलाकर एक मध्यम मिश्रण तैयार कर अपने अनचाहे बालों पर लगा लेना है. फिर 20 मिनट के लिए छोड़ने के बाद उसे गुनगुने पानी से धो लेना है. 

 

अंडे की सफेदी और कॅान स्टार्च

5/6
अंडे की सफेदी और कॅान स्टार्च

इसके अलावा आप अनचाहे बालों को हटाने के लिए अंडे की सफेदी और कॅान स्टार्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अंडे की सफेदी में कॉर्नस्टार्च को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है. फिर उसे त्वचा के अनचाहे बालों पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ देना है. 15 से 20 मिनट के बाद सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करते हुए नार्मल पानी से इसे धो लें. 

 

कच्चे पपीता का गूदा और ताजा एलोवेरा जेल

6/6
कच्चे पपीता का गूदा और ताजा एलोवेरा जेल

त्वचा के अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप कच्चे पपीते के गूदे और ताजे एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कच्चे पपीते के गूदे और ताजे एलोवेरा जेल को साथ मिलाकर चिकना पेस्ट बनाना है. फिर त्वचा पर अप्लाई करना है. 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर जब ये सूख जाए इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए नार्मल पानी से धो लें.