Giriraj Singh: नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2574019

Giriraj Singh: नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग, गिरिराज सिंह का बड़ा बयान

Bihar Politics: गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और ओडिशा में नवीन पटनायक ने काफी काम किया है. ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसे पुरस्कारों से नवाजा जाना चाहिए.

गिरिराज सिंह

Bharat Ratna For Nitish Kumar: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं आज अटल जी की जन्म जयंती पर इतना ही कहूंगा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. आज के बच्चे जो तीस साल के हो गए हैं. उन्होंने लालू यादव के उस जंगलराज को नहीं देखा है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति जर्जर थी. आज उसको एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. उड़ीसा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक सेवा की. ऐसे व्यक्तियों को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है. चाहे वह जिस भी रुप में रहा हो. ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसे पुरस्कारों से नवाजा जाना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली सहित देश में बांग्लादेश से घुसपैठियों के आगमन के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिन्हित करें और सरकार भी चिन्हित करने की कोशिश करें और बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें सरकार के हवाले करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- बिहार में शुरू हुई 'हाईजैक पॉलिटिक्स', तेजस्वी के बयान पर BJP का जोरदार पलटवार

गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी बिहार और तमाम राज्यों में खतरा हैं. बिहार की बांग्लादेश और नेपाल से जुड़ी 800 किलोमीटर की सीमा बनीं मस्जिदों को भी चिन्हित किया जाए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की फ्री वाली योजनाओं पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे भ्रष्ट अब वह कोई भी नौटंकी कर ले, लेकिन दिल्ली उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news