Bihar Politics: क्या लालू परिवार में पड़ रही है फूट? तेजस्वी यादव को छोड़ सभी नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोले खड़े
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2601203

Bihar Politics: क्या लालू परिवार में पड़ रही है फूट? तेजस्वी यादव को छोड़ सभी नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोले खड़े

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू यादव का परिवार इन दिनों खूब चर्चा में है. लालू परिवार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छोड़कर सभी लोग नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खोलकर बैठे हैं.

लालू परिवार

पटना: पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिवार का सदस्य बताते हुए इशारों-इशारों में साथ आने का निमंत्रण भी दे दिया. बिहार में एक ओर जहां मकर संक्रांति के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों और नेताओं द्वारा चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है, वहीं राजद की सांसद मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच भाइयों का रिश्ता है. उन्हें बुलाने की क्या जरूरत है. वे तो खुद भी आ सकते हैं.

मीसा भारती ने आगे कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है. हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं. नीतीश जब भी आना चाहें, उनका स्वागत है. हम लोगों के दरवाजे किसी के लिए भी खुले रहते हैं.

राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी मकर संक्रांति के मौके पर 10, सर्कुलर रोड आवास पर चूड़ा-दही भोज आयोजित किया. राबड़ी आवास पर भी लोग चूड़ा-दही भोज का आनंद ले रहे हैं. भाजपा, लोजपा (रामविलास), कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बीजेपी नेताओं ने मीसा भारती के बयान पर किया पलटवार, कहा- उन्हें जूठन खाने की आदत...

बता दें कि कुछ दिनों पहले राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जेडीयू से गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं. उनसे हाथ मिलाना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है. हालांकि, राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आकर काम करने का ऑफर दिया था.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news