Bihar JDU Politics: जेडीयू के एक बड़े नेता नाम न बताने की शर्त पर यह जानकारी दे रहे हैं कि होली के बाद निशांत कुमार राजनीति में आ सकते हैं तो पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार विमर्श होने की बात कह रहे हैं. मतलब कुछ तो है, जिसकी परदादारी हो रही है.
Trending Photos
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में इन दिनों यह चर्चा जोर शोर से चल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार बिहार की राजनीति में सक्रिय हो सकते हैं. कहा यह भी जा रहा है कि निशांत कुमार (Nishant Kumar) ने अपनी ओर से इसके लिए हामी भर दी है और अब केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है. माना जा रहा है कि अगर नीतीश कुमार की मंजूरी मिल जाती है तो होली के बाद निशांत कुमार जेडीयू (JDU) में शामिल हो सकते हैं और उन्हें कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है. हालांकि इस मामले में जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार से जी मीडिया संवाददाता शिवम ने बातचीत की तो उन्होंने इसे केवल अंदेशा करार दिया.
READ ALSO: बिहार में सेना की 150 एकड़ से अधिक जमीन पर हो गया कब्जा, अब क्या करेगी नीतीश सरकार?
नीरज कुमार ने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीतिक ताकत बढ़ जाए या घट जाए लेकिन चर्चा के केंद्र में वे बने रहते हैं. नीतीश कुमार चुप हैं तो खबर, मुस्कुराए और इशारा किया तो खबर, खबरों से इतर अब उनके बेटे निशांत कुमार के बारे में यह खबर चलाई जा रही है कि सक्रिय राजनीति में वे एंट्री लेने वाले हैं.
नीरज कुमार ने कहा, उस लड़के का जन्म ही राजनीतिक परिवार में हुआ है. BIT मेसरा से बिना किसी पैरवी के पास आउट है. लोग इस तरह का अंदेशा लगाते रहते हैं, लेकिन अब तक ना तो निशांत कुमार ने अपनी कोई भावना प्रकट की है और न ही परिजनों की इस तरह की कोई भावना है. उन्होंने कहा, इस मामले पर आगे विमर्श होगा.
READ ALSO: भोजपुरी सिंगर सूरज सिंह गिरफ्तार, लालू-नीतीश से कनेक्शन! अश्लील गाना बना वजह
दूसरी ओर, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन ने भी जी न्यूज से खास बातचीत में कहा, सबकी अपनी मर्जी है. अगर कोई राजनीति में आना चाहे तो हम विरोध क्यों करेंगे. अगर वह आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा, जिस तरह से उन्होंने बिहार को आगे बढ़ाया है, तो उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और हर हाल में हम एनडीए के साथ हैं.
रिपोर्ट: शिवम, पटना