Jharkhand Assembly Election 2024 Date Schedule: 2 चरणों में मतदान, जानिए किस सीट पर कब पड़ेंगे वोट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2473742

Jharkhand Assembly Election 2024 Date Schedule: 2 चरणों में मतदान, जानिए किस सीट पर कब पड़ेंगे वोट

Jharkhand Assembly Election 2024: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राज्य में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, 23 नवंबर को मतों की काउंटिंग होगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम (File Photo)

Jharkhand Assembly Election 2024 Schedule: झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों के लिए दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को हगी. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार, पहले चरण के लिए 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण के लिए अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी. इसी के साथ नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. 28 अक्टूबर को पर्चों की स्क्रूटनी होगी, जबकि 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

पहले चरण में 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे

इस चरण में जिन 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर की सीटें शामिल हैं.

दूसरे चरण की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी. 29 अक्टूबर नामांकन भरने की आखिरी तारीख होगी, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी. नामांकन के पर्चे 1 नवंबर तक वापस लिए जा सकेंगे.

दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग

इस चरण में जिन सीटों पर वोट डाले जाएंगे, उनमें राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महगामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी की सीटें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:झारखंड में 11.84 लाख युवा चुनेंगे अपनी सरकार, जानें राज्य में कितने करोड़ मतदाता

झारखंड में कुल 2.6 करोड़ मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर पाएंगे. इनके लिए कुल 29,562 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें 5,042 बूथ शहरी इलाके में बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर औसतन 881 वोटर होंगे. झारखंड में 2019 में विधानसभा के चुनाव पांच चरणों में कराए गए थे. राज्य की 81 में से 47 सीटों पर झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने जीत दर्ज कर सत्ता हासिल की थी, जबकि भाजपा ने 25 और आजसू पार्टी ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:झारखंड चुनाव में 1.29 करोड़ महिलाएं डालेंगी वोट, जानें पुरुष वोटर्स की संख्या कितनी

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news