Jharkhand Assembly Election 2024 Live Updates: झारखंड में आज 18 अक्टूबर से पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. हालांकि अभी तक एनडीए और महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल नहीं हुई है. सीट शेयरिंग पर चर्चा करने के लिए आज तेजस्वी यादव रांची आ रहे है.
Trending Photos
Jharkhand Assembly Election 2024 Live News: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज (18 अक्टूबर) को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव राजधानी रांची आ रहे है. इस दौरान रांची के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे और घटक दलों के कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी. वहीं झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. वहीं पहले चरण में 43 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए आज (18 अक्टूबर) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है.